ब्रेकिंग
इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन कुबेरेश्वर धाम में भारी भीड़ एकत्र होने और धक्का-मुक्की में 2 की मौत

शिक्षक श्री उमेश विश्नोई का विदाई समारोह आयोजित

मकड़ाई समाचार खातेगांव। देवास जिले के नेमावर संकुल के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजलगांव में वरिष्ठ शिक्षक उमेश कुमार विश्नोई का स्कूल के बच्चों के द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बच्चों ने शिक्षक का स्वागत कर,केक काटकर शिक्षक उमेश विश्नोई का विदाई समोराह बनाया… साथ अनेक बच्चों ने शिक्षक को उपहार भी भेट किऐ।

आपको बता दे उमेश विश्नोई ने शासकीय विद्यालय बिजलगांव में 1 वर्ष की सेवा दी हैं। और अब CM राइस स्कूल खातेगांव में पदस्थ हुए है।

- Install Android App -

शिक्षक विश्नोई का ट्रांसफर होने के कारण स्टाफ के शिक्षक ने भी भावुक होते हुए… उनके किऐ गए कार्यो की प्रशंशा की। विद्यालय को अच्छा बनाने में श्री विश्नोई हमेशा प्रयासरत थे । उमेश विश्नोई अपनी कार्यशैली और सटीकता से खास तोर से पहचाने जाते हैं,वही विद्यालय के प्राचार्य देवीसिंह पंवार ने मंच से भावुक होते हुए बताया कि शिक्षक विश्नोई की कमी हमेशा विद्यालय में रहेगी… हमेशा मेरे बाय हाथ रहे है। वहीं प्राचार्य अपने आशु भी नही रोख नही पाए।

स्टाफ के शिक्षकों ने बताया कि उमेश विश्नोई सर से हमेशा हमे सिखने को मिला हैं। सर की यादे और उनके मार्गदर्शक पर हमेशा चलने का प्रयास करेंगे।

स्टाफ के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे:- प्राचार्य देवीसिंह पंवार, गगन वर्मा, नारायण वर्मा, शौरभ व्यास,शुभम तिवारी,भारत सिंह पंवार, दीपक पंवार, स्वस्तिक तिवारी, विशाल मंडलोई, अमृता तिवारी,आरती राठौर, विधा पंवार, पत्रकार हर्षित तिवारी, आदि उपस्थित रहे।