ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

शासकीय कुसुम महाविद्यालय का कारनामा : आम आदमी पार्टी के प्रचार में जुटा कॉलेज

के के यदुवंशी मकड़ाई समाचार सिवनी मालवा। सत्ता बदलो, किस्मत बदलों के हेशटेग से सरकार बदलने की ओर इशारा
महाविद्यालय जहां विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए होता है, राजनीति में भी विद्यार्थियों की छात्र राजनीति ही होती रही है। लेकिन नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र का एक सरकारी कॉलेज राजनीति करने में उतर आया है। यह हम नहीं कह रहे, यह कह रही है। सिवनी मालवा के शासकीय कुसुम महाविद्यालय की फेसबुक पर डली पोस्ट से। इस पोस्ट में सत्ता बदलने के साथ किस्मत बदलने की बात भी कही गई है, जिसमें अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने में इंतजार पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकारों पर निशाना साधते हुए बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की ओर इशारा किया गया है।

क्या है विवादित पोस्ट
शासकीय कुसुम महाविद्यालय की फेसबुक आईडी से ‘द थर्ड आई‘ की एक फेसबुक पोस्ट अपनी टाइमलाइन पर शेयर की गई है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि ‘‘अस्थाई कर्मचारी को स्थाई करने वाली सरकार की अब पूरे देश को जरूरत है मोदी सरकार और शिवराज सरकार के राज में वर्षो से अस्थाई कर्मचारी नियमित होने का इंतजार कर रहे है एक बदलाव अस्थाई कर्मचारियों को नियमित कर सकता है। ‘‘सत्ता बदलो किस्मत बदलो‘

- Install Android App -

विवादों में रहा है महाविद्यालय
शासकीय कुसुम महाविद्यालय में 27 अगस्त 2022 को जनभागीदारी समिति की बैठक की सूचना नगर पालिका अध्यक्ष रितेश रिंकू जैन को नहीं देने से भी विवाद की स्थिति बनी थी। इस बैठक में ऑडिट रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया था, तमाम जनप्रतिनिधियों को बैठक की सूचना दी गई थी लेकिन नगरीय क्षेत्र में होने के बावजूद नगर पालिका अध्यक्ष को इसकी सूचना नहीं दी गई थी। जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा संगठन स्तर पर इसकी शिकायत की बात भी सामने आई थी।

इनका कहना है :
मेरी जानकारी में नहीं है, आपसे जानकारी लगी है। कुसुम महाविद्यालय के प्राचार्य को नोटिस जारी कर जानकारी ली जाएगी। शासकीय महाविद्यालय की सोशल आईडी से इस तरह की गतिविधियां होना पूरी तरह गलत है।
कामिनी जैन, लीड प्राचार्य, नर्मदापुरम

इनका कहना हमारे द्वारा शासकीय कुसुम महाविद्यालय की आई की जांच की जा रही है, पोस्ट डालने को लेकर भी जानकारी ली जा रही है। इसके बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कह पाउंगा।

प्राचार्य राजेश रघुवंशी,
शासकीय कुसुम महाविद्यालय, सिवनी मालवा।