भोपाल। मध्यप्रदेश में अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। दरअसल एक तरफ जहां जबलपुर में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेश भर में हो रहे हड़ताल के बीच 53 शिक्षकों को नोटिस (notice) जारी किया गया है। वहीं जबलपुर में हड़ताल पर जाने के लिए अवकाश देने वाले सभी शिक्षकों का डाटा तैयार किया जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों को नोटिस देने का सिलसिला जारी है। शिक्षकों की बढ़ती संख्या चिंता का कारण बनी हुई है। स्कूल में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसकी जानकारी मिलते ही विभाग ने नोटिस जारी किया जाता है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय को भी जानकारी दी जा रही है। दरअसल मध्यप्रदेश में अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारी द्वारा प्रदेश भर में 75 हजार के आसपास शिक्षक राजधानी भोपाल में जमा होंगे।
ब्रेकिंग