सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। विधायक सचिन बिरला ने बकावा के संजय मुछाला को जिला पंचायत खरगोन का विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है। संजय मुछाला को विधायक प्रतिनिधि मनोनीत होने पर जनपद अध्यक्ष प्रेमलता दिनेश साद, जिला सदस्य पंकज बिर्ला, दिलीप छलोत्रा, विजय भामोरिया, सतीश मटका, जितेंद्र चौहन, राजेन्द्र नामदेव, कुसुम बिरला, दिलीप पटेल, नानकराम मटका, राजू शर्मा, मनोहर लाल, सोहनलाल सरपंच, महेश मुछाला, आदि ने बधाई देकर शुभकामनाएं दी।
ब्रेकिंग