मकड़ाई समाचार हरदा। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के. आर. उइके ने बताया कि क्लस्टर स्तरीय क्रेडिट कैम्प 21 सितंबर को ग्राम पंचायत मोरगड़ी में प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में ग्राम मोरगड़ी, सांगवामाल, छुरीखाल, मक्तापुर, जटपुरामाल, रामटेकरैयत, चिकलपाट, कुकड़ापानी, सांवलखेड़ा व जामन्याखुर्द ग्रामों के आवेदक अपनी कक्षा 8 वीं अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, कोटेषन, पेन कार्ड, किराया नामा यदि भूमि एवं भवन किराये पर हो तो, मूलनिवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, समग्र आई.डी., फोटो, राषन कार्ड, बैंक पासबुक, परियोजना प्रतिवेदन, ग्राम का जनसंख्या प्रमाण पत्र, बिजली बिल, शपथ पत्र की ओरिजनल एवं फोटो कॉपी लेकर उपस्थित हो सकते हैं, ताकि उनके प्रकरणों को मौके पर ही स्वीकृत किया जा सके।
ब्रेकिंग