मकड़ाई समाचार हरदा। मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत हरदा जिले के 17 बच्चों को छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है। योजना के तहत प्रतिमाह 4000 रूपये की राशि बाल हितग्राहियों केे बैंक खाते में जमा की जाएगी। इन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग राहुल दुबे ने बताया कि संबंधियों अथवा संरक्षकों के साथ जीवन यापन कर रहे 18 वर्ष की आयु तक के अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना प्रारम्भ की गई है।
ब्रेकिंग