ब्रेकिंग
भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीर बाल दिवस मनाया: साहिबजादों की कुर्बानी को किया याद, Big breaking हरदा : इंदौर नागपुर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा : 18 वर्षीय दो युवकों की दर्दनाक मौत, परि... Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, देश में शोक की लहर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ के तहत गांवों व शहरों में आयोजित हो रहे हैं शिविर भाजपा ने श्री गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के रूप में ... आंगनवाड़ी केन्द्रों में ‘‘वीर बाल दिवस’’ मनाया गया: सशक्त वाहिनी की छात्राओं को यातायात थाने की कार्य... सिराली के जनकल्याण शिविर में नागरिकों की पात्रता पर्ची बनाई गई! नपा अध्यक्ष सहित पंचो ने वितरित की हरदा जिले ने ढाबों पर खुलेआम बिक रही शराब, आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध 6 प्रकरण ... बड़ी खबर टिमरनी: ग्राम गोंदागाव के प्राचीन श्री गंगेश्वरी मठ की भूमि से दबंगों का लगभग 110 एकड़ भूमि... हंडिया: भाजपा ने गुरुद्वारे में मनाया वीर वाल दिवस,गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों साहिबजादो को याद किय...

harda news : कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों की समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को जनसमस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर जे.पी. सैयाम तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा के साथ साथ अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में हरदा निवासी रविशंकर ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि वह पूर्व में ग्राम रायबोर में रहता था तब उसने गांव में बिजली कनेक्शन ले रखा था। अब वह हरदा में काफी समय से रह रहा है और रायबोर का कनेक्शन कटवाने के लिये आवेदन भी दे चुका है लेकिन उसके बावजूद बिजली का बिल लगातार आ रहा है। वर्तमान में 4410 रूपये बिजली का बिल आया है। इस बिल की राशि माफ की जाए। जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने विद्युत वितरण कम्पनी के उपमहाप्रबन्धक को आज ही आवेदक का बिजली बिल माफ करने के निर्देश दिये, जिस पर उपमहाप्रबन्धक ने जनसुनवाई के दौरान ही बिजली का बिल माफ करने व कनेक्शन कटवाने की कार्यवाही करवाई।

- Install Android App -

सोडलपुर निवासी प्रकाश ने जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि उसका नाम प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना की सूची में आ चुका है लेकिन ग्राम रोजगार सहायक उसे आवास का लाभ नहीं मिलने दे रहा है, जिस पर उन्होने आवेदन का परीक्षण पात्रता अनुसार आवास निर्माण की स्वीकृति दिलाने के निर्देश जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये। इसके अलावा ग्राम गोमगांव निवासी रमेश कतिया ने कलेक्टर श्री गर्ग को अपनी भूमि पर अन्य ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की, जिस पर उन्होने तहसीलदार सिराली को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। पिड़गांव निवासी केसरबाई, राकेश जाट व घनश्याम जाट तथा अबगांव निवासी गणेश जाट ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि उसकी भूमि इन्दौर नागपुर हाईवे के लिये अधिग्रहित की गई है लेकिन उसे भू-अर्जन की राशि अभी तक नहीं मिली है, जिस पर उन्होने एसडीएम हरदा को मामले की जांच कर पात्रता के आधार पर राशि दिलाने के निर्देश दिये।

सिराली निवासी बलदार खां व रामकृष्ण कुशवाह ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि सिराली के वार्ड क्रमांक 8 में उसका पैतृक मकान है लेकिन उसका पट्टा आज दिनांक तक नहीं मिला है। यदि धारणाधिकार योजना के तहत उसे पट्टा मिल जाए तो उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक सहायता मिल सकती है और वह नया मकान बना सकता है। कलेक्टर श्री गर्ग ने नायब तहसीलदार सिराली को आवेदक की पात्रता के आधार पर धारणाधिकार पट्टा दिलाने के निर्देश दिये। ग्राम कुकरावद निवासी राजेश टाले ने गांव से खेत की ओर जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटवाने के लिये कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन दिया, जिस पर उन्होने तहसीलदार को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।