कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम गोगिया में योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की
मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बुधवार को हंडिया तहसील के ग्राम गोगिया का दौरा कर वहाँ के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिये निर्देशित किया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेवा धर्मेन्द्र पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणजन जिस योजना का लाभ लेने के लिये पात्रता रखते हैं, उन्हें उस योजना के तहत लाभान्वित किया जाए।
इस दौरान ग्रामीण मंगल गिरी ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उसे अभी तक नहीं मिला है, जिस पर उन्होने तहसीलदार को आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग को प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना व पशु पालन क्रेडिट कार्ड बनवाने के संबंध में आवेदन दिये, जिस पर उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों को पात्रता के आधार पर आवेदकों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिये।
ग्रामीणों ने गोगिया की माध्यमिक शाला में शिक्षकों की कमी होने की शिकायत की और ग्राम घोड़ाकुण्ड में पेयजल समस्या के बारे में बताया, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पेयजल समस्या के निराकरण के निर्देश दिये।