मकड़ाई समाचार हरदा। स्वच्छता महोत्सव के तहत स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 21 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में हरदा नगर में बुधवार से स्वच्छता सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के तहत नेहरू स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, पार्षदगण, अधिकारी, कर्मचारी व खिलाड़ी एवं अन्य नागरिकगण शामिल हुए।
नगर परिषद सिराली में बुधवार को नगर के गांधी चौक से स्वच्छता सेवा सप्ताह पखवाड़ा का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाशचंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष सचिन बूचा, नगर परिषद के पार्षदगण व मुख्य नगर पालिका अधिकारी बी.एल. पुरबिया की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान नगर के समस्त दुकानदारों व व्यापारियों को भी खुले में कचरा नहीं डालने, कचरा अपने डस्टबिन में ही डालने तथा डस्टबिन से कचरा गाड़ी में डालने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही सभी से अपील की गई कि नगर को साफ सुंदर स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।
इसी प्रकार खिरकिया नगर के वार्ड क्रमांक 4 गांधी चौक व्यवसायिक क्षेत्र में स्वच्छता सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद श्रीमती नेहा दुआ, वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद श्रीमती सोनी अन्य गणमान्य नागरिक एवं नगर पालिका के स्वास्थ्य अमले ने भाग लिया।
नगर परिषद टिमरनी द्वारा भी स्वच्छता पखवाड़े के तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान नगर परिषद के पार्षदगण व अन्य गणमान्य नागरिकों ने शहर में साफ-सफाई के लिये श्रमदान किया और सभी ने नगर को स्वच्छ रखने के संबंध में शपथ ली। मुख्य नगर पालिका अधिकारी टिमरनी राहुल शर्मा ने बताया कि इसके साथ ही अभियान के दौरान आवासीय क्षेत्रों में व्यापक स्वच्छता सेवा अभियान, बाजारों चौराहों में पॉलिथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध के संबंध में जागरूकता, कार्यालयों में स्वच्छता सेवा अभियान का संचालन तथा सभी शालाओं में स्वच्छता सेवा अभियान का संचालन जैसी गतिविधि संचालित की जाएगी।