तिनका समाजिक संस्था भोपाल ने करौंद की बस्तियों में मनाई दिलो की दिवाली
मकड़ाई समाचार भोपाल हरदा ।
भोपाल की खुशी राजपूत बालिकाओ को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रही है बही प्रशिक्षण के साथ साथ खेल के माध्यम से लड़के लड़कियों के साथ जेंडर इक्वलिटी को पे काम कर रही है
खुशी अभी तिनका की लीडर होने के साथ साथ अभी एक केअर लीवर कर रही है जिसके माध्यम से भोपाल में बाल ग्रह के बच्चों को भी कराटे आत्मरक्षा का निःशुल्क प्रशिक्षण दे रही है।
तिनका समाजिक संस्था हर साल बस्तियों में गांव में दिलो की दीवाली मनाती आ रही है इस वर्ष हरदा जिले के साथ साथ भोपाल मे तिनका की प्रशिक्षिका खुशी राजपूत ने कराटे खिलाड़ियों के साथ मिलकर जरूरतमंदो को कपड़े ,जूते – चप्पल ,बर्तन, खिलौने, आदि सामग्री वितरण की। खुशी के द्वारा भोपाल में पिछले 1 साल से निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण दिया जा रहा है खुशी के इस कार्य में उसके द्वारा सिखाई गई कराटे खिलाड़ी निधि अहिरवार, आरती यादव , निकिता रघुवंशी, लक्ष्मी , तुषार राजपूत भी शासकीय माध्यमिक शालाओ में आत्मरक्षा प्रशिक्षण दे रहे है।