मकड़ाई समाचार मुरैना। जिले के नूराबाद क्षेत्र में हादसा मंगलवार देर रात हाईवे पर गिट्टी से भरे डंपर व बोलेरो की आमने सामने की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की वित्तौली गांव के ग्रामीण बोलेरो जीप से ग्वालियर से वित्तौली जा रहे थे। इनका वाहन नूराबाद के करीब पहुंचा ही था कि अचानक सामने गिट्टी से भरा डंपर आ गया जिससे दोनो वाहनो की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस वाहन दुर्घटना में मौके पर ही 4 लोगो की मौत हो गई पूलिस को सूचना दिए जाने पर नूराबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुुंची निरीक्षण मुआयना पश्चात 4 घायलो को उपचार हेतु ग्वालियर भेजा गया। इनमें से एक की मौत उपचार के दौरान हो गई तीन का उपचार चल रहा है। मरने वालों में 55 वर्षीय रामपत पुत्र मुरली, 45 वर्षीय देवेंद्र पुत्र निहाल सिंह, 40 वर्षीय भारत पुत्र केदार सिंह, 42 वर्षीय केशव पुत्र आशाराम सिंह, 43 वर्षीय विद्याराम पुत्र रघुवर सिंह है। सभी वित्तोली गांव के है। पुलिस ने डंपर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि मौके से डंपर ड्राइवर भागने में सफल हो गया। एक साथ गांव के पांच लोगाें की मौत से वित्ताेली गांव में शोक की लहर छा गई।
ब्रेकिंग