ब्रेकिंग
सार्वजनिक भीड़ वाले इलाके में गड्डा दे रहा है बड़ी दुर्घटना का संदेश !  कल आ रहे हैं मुख्यमंत्री फि... टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस... मकड़ाई समाचार के "नाम" ने एक गरीब आदिवासी युवक की मदद की। रिपोर्टर ने चालान कटने से बचाया लेकिन हेलम... बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ... हरदा की मातृ शक्ति द्वारा भव्य भारत भक्ति यात्रा निकाली जलाधारी मंदिर में मूर्तियां खंडित, असामाजिक तत्वों ने की थी तोड़फोड़,पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट हिं... हरदा: ग्रामीणों की समस्याओं का अब उनके ‘गांव की चौपाल’ में ही होगा निराकरण: कलेक्टर श्री जैन

बेटे ने बुजुर्ग मां-बाप को पीटकर छत से फेंका, दोनों की दर्दनाक मौत

करीब एक घन्टे बाद ग्रामीण अपने सिर पर डलियां रखकर बचते हुए उसके पास पहुंचे और उसको पकड़कर रस्सी से बांध दिया

ललितपुर। एक बेटे ने अपने बुजुर्ग मां-बाप को जमकर पीटा। इसके बाद छत से नीचे फेंक दिया। मां की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी युवक को मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। आरोपी के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।

- Install Android App -

मामला ललितपुर जिले के थाना जखोरा के लखनपुरा गांव का है। मंगलवार शाम करीब 6 बजे गांव में रहने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त भीकम प्रजापति ने अपने 65 वर्षीय पिता पूरन पुत्र पतलू की पिटाई कर दी और 8 फीट ऊंची छत से नीचे फेंक दिया। पति को बचाने पहुंची 62 वर्षीय नन्नी बाई का सिर पकड़कर दीवार में दे मारा और उसे भी छत से नीचे फेंक दिया। उसके बाद सिगड़ी में जल रही आग उनके ऊपर फेंक दी। छत पर रखे ईंट-पत्थर मारकर पिता को सिर फोड़ दिया। यही नहीं दोनों को बचाने पहुंची 15 वर्षीय बेटी अंजलि पर भी उसने पत्थर बरसा दिए।

जब ग्रामीण बचाने पहुंचे तो उनके ऊपर भी पत्थर फेंके। करीब एक घन्टे बाद ग्रामीण अपने सिर पर डलियां रखकर बचते हुए उसके पास पहुंचे और उसको पकड़कर रस्सी से बांध दिया। उसके बाद घायल बुजुर्ग दम्पत्ति को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने नन्नी बाई को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर रूप से घायल हुए पूरन को झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर किया गया। झांसी में पूरन को मृत घोषित कर दिया गया।