ब्रेकिंग
पीएम मोदी ने किसानों को दी 20वीं किस्त की सौगात, कहा- बेटियों के सिंदूर का बदला पूरा हुआ जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर बिहार में 65 लाख मतदाता बाहर, पंजीकृत की संख्या घटकर 7.24 करोड़ हुई ऑपरेशन सिंदूर में सैन्य के साथ-साथ नागरिक विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण: रक्षा मंत्री सिंहस्थ से पहले उज्जैन को बड़ी सौगात, खुलेगा आकाशवाणी का स्टूडियो 95 साल का रिकॉर्ड टूटा: जबलपुर में जुलाई बनी जलप्रलय की गवाह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इंदौर का बड़ा कदम, गार्डन विकास पर खर्च होंगे 50 करोड़ शिलांग हनीमून मर्डर पर बनेगी फिल्म, नाम हुआ फाइनल संदेश जैन बने एम्स भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, 17,000 करोड़ रु. लोन फ्रॉड में समन जारी

छपरा में जहरीली शराब से मौत के मामले बढ़कर 67 हो गए

मकड़ाई समाचार बिहार|जहरीली शराब से मौत के मामले सारण (छपरा) जिले में शनिवार को जहरीली शराब पीने से 5 और लोगों की मौत की जानकारी सामने आई। ये सभी अलग-अलग अस्पतालों में इलाजरत थे। इन पांच लोगों की मौत के साथ ही छपरा में जहरीली शराब से मौत के मामले बढ़कर 67 हो गए।

- Install Android App -

छपरा के इसुआपुर से शुरू हुए मौत का आंकड़ा मसरख, मढ़ौरा, तरैया, अमनौर सहित बनियापुर से भी सामने आने लगा है। जिले में अभी तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है। सदर अस्पताल सहित निजी क्लिनिक में अभी भी कई लोगों का इलाज जारी है। इधर प्रशासन पर आंकड़ों को छिपाने का बड़ा आरोप लगा है। कई पीड़ितों को पुलिस डरा-धमका कर या पैसों का लालच देकर शवों का बिना पोस्टमार्टम कराए दाह-संस्कार करवा रही है। कागजों पर इन मौतों को ठंड से मौत बताया जा रहा है।