ब्रेकिंग
टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़ हंडिया: बैकवाटर क्षेत्र भैंसवाड़ा में नाले में वनरक्षक की डूबने से हुई मौत बनासकांठा ब्लास्ट : दुर्घटना में हरदा जिले के 8 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 लापता, कल मृतकों के परिजनो स... हरदा भाजपा मदाधिकारियों  की आगामी कार्यक्रमों को लेकर  कमल कुंज कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न !  आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन... गुजरात: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट:  हादसे मे हरदा देवास जिले के 21 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 ला... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना एवम मृतकों के परिजनों क... हंडिया: पीएम श्री स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव हुआ बच्चों का स्वागत और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ग... गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना...

अंसारुल ने पत्नी रेणुका की हत्या कर शव के टुकडे़ कर नहर में फेंका

 विवाह  बाद किसी और से संबंध के शक मे पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव के दो टुकडे़ कर नहर में फेंका अपराध कबूल पर उसे गिरफतार शव की तलाशी की जा रही है।रेणुका की कथित हत्या दिल्ली में श्रद्धा वॉलकर की हत्या और उनके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला द्वारा उनके शरीर को 35 टुकड़ों में काट देने की याद दिलाती है.

मकड़ाई समाचार कोलकाता। जहां एक औरत अपने पिता के घर परिवार को अपने प्यार के खातिर छोड़कर उसके साथ विपरीत परिस्थतियों रहती है अपने प्यार के खातिर और वही प्रेमी उसकी हत्या कर दो टुकडे कर नहर में फेंक देता हैं। यहां भी वही कहानी युवक युवती का नकली प्रेम विवाह की बलिवेदी पर चढ़ युवतीैैैेेे चढ़ी युवती अपनी जान से गई। पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपी ने अपना आरोप स्वीकार कर लिया हैं।

पत्नि की हत्या कर शव को टुकडे टुकडे़ कर नहर में फेंका 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेणुका दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लापता थीं उसके मायके वालो ने शक के आधार पर 24 दिसंबर को उसके लापता होने की सिलगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने अपनी तफतीश शुरु की। पति से अंसारुल से पूछताछ मे उसके हत्या  कर शव के टुकडे़ टुकडे़ कर बोरियों में भरकर तीस्ता नहर में फेंक दिया है।

छह साल पहले हुआ था निकाह

- Install Android App -

मृतका के परिजनों के मुताबिक रेणुका और अंसारुल का निकाह छह साल पहले हुआ था। दम्पती सिलीगुड़ी के 43 नंबर वार्ड स्थित दादाभाई कॉलोनी में रहते थे। मृतका के मायके वालों के मुताबिक निकाह के बाद उनके बीच अनबन होती थी जिसे सुलझा लिया जाता था।

आरोपी ने गुनाह कबूला

सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि 24 दिसंबर को सिलीगुड़ी थाने में रेणुका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पूछताछ में उसके पति ने हत्या और शव के दो टुकड़े कर तीस्ता नहर में फेंके जाने की बात कबूल की है। पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम स्पीड बोड व अन्य उपकरणों की सहायता से शव के टुकड़े तलाश रही है। आरोपी को अदालत में पेश कर हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही थी रेणुका

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रेणुका सिलीगुड़ी में ब्यूटी पार्लर में काम सीखती थी। जांचकर्ताओं को पता चला कि अंसारुल ने 24 दिसंबर को ही उसे घुमाने ले जाने की बात कह कर फांसीदेवा स्थित नहर के पास सुनसान जगह पर ले गया। जहां छुरी से गोदकर उसकी हत्या की। फिर शव के दो टुकड़े किए व तीस्ता नहर में फेंंक दिए।