ब्रेकिंग
ऑपरेशन सिंदूर में सैन्य के साथ-साथ नागरिक विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण: रक्षा मंत्री सिंहस्थ से पहले उज्जैन को बड़ी सौगात, खुलेगा आकाशवाणी का स्टूडियो 95 साल का रिकॉर्ड टूटा: जबलपुर में जुलाई बनी जलप्रलय की गवाह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इंदौर का बड़ा कदम, गार्डन विकास पर खर्च होंगे 50 करोड़ शिलांग हनीमून मर्डर पर बनेगी फिल्म, नाम हुआ फाइनल संदेश जैन बने एम्स भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, 17,000 करोड़ रु. लोन फ्रॉड में समन जारी ब्रिटेन में मेड इन इंडिया ज्वेलरी बिकेगी रेलवे की 11,169 करोड़ की चार मल्टीट्रैकिंग योजनाओं को मंजूरी ग्वालियर शहर में पुलिस को बुलाने के लिए बदलेगा नंबर

harda news : कलेक्टर की फोटो डीपी पर लगा कर तहसीलदार को फोन करने वाले पर FIR दर्ज

मकड़ाई समाचार हरदा। गत 12 अक्टूबर 2022 को हरदा तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे को मोबाइल नंबर 6002782675 से फोन पर ‘‘हेलो हाउ आर यू’’, ’’वेयर आर यू एट द मोमेंट’’ मैसेज प्राप्त हुए। इस फोन नंबर के डीपी पर कलेक्टर ऋषि गर्ग का फोटो लगा था। तहसीलदार हरदा चौकसे ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा डीपी पर कलेक्टर ऋषि गर्ग का फोटो लगाकर मैसेज करने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली हरदा में 13 जनवरी 2023 शुक्रवार को आईपीसी की धारा 419 व 511 तथा आईटी एक्ट 2008 की धारा 66 सी के तहत प्रकरण दर्ज कराने के संबंध में आवेदन देकर एफ आई आर दर्ज कराई है।

- Install Android App -

तहसीलदार चोकसे ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति से इस तरह का मैसेज प्राप्त होने पर उन्हें शंका हुई थी और उन्होंने तत्काल कलेक्टर गर्ग के अधिकृत नंबर पर बात कर इस घटना की सूचना दी, तो कलेक्टर श्री गर्ग ने उन्हें यह अज्ञात नंबर ब्लॉक करने की सलाह दी, जिस पर उन्होंने तुरंत नंबर ब्लॉक भी कर दिया।