ब्रेकिंग
हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने!  हरदा: भा.ज.पा. सरकार पार्षदों के अधिकार कुचल रही है, लोकतंत्र की हत्या कर रही है!   नगर पालिका अध्यक... नर्मदा नदी : आओ मिलकर जीवन दायिनी मां नर्मदा को स्वच्छ सुंदर रखे, स्नान करते समय साबुन शैंपू का उपयो... MP में प्राइवेट स्कूल में बच्चों का FREE Admission! MP RTE Admission 2025-26 का पूरा शेड्यूल जारी, ज... PM Kisan की 20वीं किस्त इस तारीख को खाते में? ₹2000 के लिए फ़ौरन चेक करें PM Kisan Gramin Beneficiary... हरदा: चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया आदतन बदमाश , आरोपी पर भोपाल, सीहोर थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हंडिया: नर्मदा नदी में स्नान करते समय एक मासूम डूबा ,हुई मौत, मां का रो रोकर बुरा हाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न -मध्यप्रदेश बिश्नोई समाज का 34 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन श्री जम्भेश्वर ... हरदा: जिला और ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से आयोजित होंगे

प्रेस कांफ्रेंस में आप पार्टी जिलाध्यक्ष आनंद जाट ने लगाया कृषि मंत्री पुत्र संदीप पटेल पर गंभीर आरोप

मकड़ई समाचार हरदा। आप पार्टी जिला अध्यक्ष 5 दिन जेल में बिताने के बाद जमानत पर बाहर आया। जेल से बाहर आते ही उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कृषि मंत्री कमल पटेल के पुत्र संदीप पटेल पर गंभीर आरोप लगाया, आनंद जाट ने मीडिया को बताया कि मेरे ऊपर ग्रामीणों की झूठी शिकायत पर FIR दर्ज करवाई गई। वही थाने में थानेदार राजेश साहू ने अपने मोबाइल से संदीप पटेल से बात करवाई। और मंत्री पुत्र संदीप ने मुझे धमकया । की तुझे जिला बदर करवा देगे मरवा देगे। मुझे एक कास्टेबल ने भी कहा था कि जेल में बचकर रहना। उसके बाद में जैसे ही जेल में गया। वहा एक व्यक्ति द्वार मेरे ऊपर ब्लेड से मेरे ऊपर हमला करने का प्रयास किया। मेने उसे धक्का देकर जान बचाई। और संतरी को आवाज लगाई। जेल के सुरक्षा कर्मियों ने मुझे बचा लिया। वही जेलर साहब ने मुझे सुरक्षा दी। नही तो आज आपके बीच नही होता। आनंद ने कहा की मेने पूर्व में लगातार किसानो के हित में जनहित में आवाज उठाई। खिरकिया रोड़ के लिए आवाज उठाई। कृषि मंत्री से जब भी कृषि क्षेत्र की बात करो तो वो बौखला जाते है। आगामी चुनाव को लेकर एक सर्वे किया उसमें मुझे सोशल मीडिया पर लोगो ने ज्यादा पसंद किया। मेरा जनाधार बढ़ता देख वह चाहते है। इसे जिला बदर करवा दे। धर्म विशेष की शिकायत पर बोले की मेरे घर गांव में सीसीटीवी कैमरे लगे है। मेरा परिवार वर्षो से गांव में रहता है। गांव में किसी भीं प्रकार का कोई दंगा नही हुआ। मुझे कृषि मंत्री के दवाब में  मुझे फंसाया गया। आनंद ने यह भी आरोप लगाया की उसकी जान को कृषि मंत्री उनके पुत्र से जान का खतरा है। और मुझे कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार वो होगे।

मंत्री पुत्र संदीप पटेल बोले,,,

- Install Android App -

आरोप झूठे है। लोगो की शिकायत है। पर जेल गया वो, विवादित टिप्पणी कर शहर गांव की शांति भंग कर रहा वो, मेरे ऊपर झूठा आरोप लगाकर चेहरा चमकने की कोशिश कर रहा है। हम लोग हमारा परिवार वर्षो से लगातार क्षेत्र की जनता की सेवा में लगे रहते है। और जनता की सेवा का काम करते रहेंगे। हमारा उससे कोई लेना देना नही। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही की।

टी आई साहू बोले 10 केस दर्ज है। आनंद आदतन अपराधी है,कई थानों में दर्ज है अपराध

टी आई बोले गांव में सांप्रदायिक माहौल खराब नही होने देगे वही आदतन अपराधी है। आनंद जाट
सिविल लाइन थाना टी आई राजेश साहू ने मकड़ई को बताया कि आनंद के ऊपर लगभग दस केस दर्ज है। यह आदतन अपराधी है। गांव कडोला का सांप्रदायिक माहौल खराब कर रहा है। हम शहर की शांति व्यवस्था बनाने के लिए काम करते है।