ब्रेकिंग
इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन कुबेरेश्वर धाम में भारी भीड़ एकत्र होने और धक्का-मुक्की में 2 की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग पर 100 मीटर तक बिखरे थे मांस के लोथड़े, कई वाहन कुचलकर निकले

मकड़ाई समाचार जबलपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में 100 मीटर तक मांस के लोथड़े बिखरे थे। कई वाहन उन्हें कुचलकर ऊपर से गुजर गए थे। जैसे ही पुलिस को इस सिलसिले में सूचना मिली, तत्काल मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई। इसी के साथ क्षत विक्षत शव को फावड़े से समेटा गया।

दरअसल, कोई अज्ञात वाहन किसी अज्ञात व्यक्ति को जोरदार टक्कर मारकर भाग गया था। घायल व्यक्ति की मौके पर ही माैत हो गई थी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। यहां तक कि मृतक के किसी अंग या कपड़े तक का सुराग नहीं मिला।

- Install Android App -

संजीवनी नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद जबलपुर सिवनी मार्ग को कुछ समय के लिए डायवर्ट कराया। इसके बाद शव के अवशेषों को सहेजने का कार्य किया गया। एएसआइ एसपी गौतम के अनुसार संभवत: देर रात किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतारा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी और पूरी रात उस पर से वाहन गुजरते रहे। पुलिस ने आसपास मृतक के शरीर के अंग और कपड़ों को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी ऐसा अंग या कपड़ा नहीं मिला, जिससे यह पता लग सके कि मृतक पुरुष है या महिला।

आसपास के गांवों में लापता की तलाश

संजीवनी नगर सहित भेड़ाघाट और आसपास के गांवों में घटना की सूचना दी है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं किसी गांव से कोई लापता तो नहीं है। वहीं आसपास के होटल और ढाबों के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर मृतक के सम्बंध में जानकारी जुटाई जा रही है।