मकड़ाई समाचार हंडिया। हमेशा की तरह इस वर्ष भी बजरंग सेना के तत्वाधान में हनुमान जयंती को लेकर एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई।
यात्रा खेड़ापति हनुमान मंदिर से शाम पांच बजे प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से निकली।जिसमें श्रद्धालुगण धार्मिक गीतों पर केसरिया ध्वज पताका फहराते हुए निकले,शोभायात्रा में श्री राम दरबार की सुंदर झांकी भी निकली जिसके साथ हनुमान भक्त श्रीराम, जय हनुमान के जोरदार जयकारे लगाते हुए चल रहे थे,वहीं शोभायात्रा में बजरंग अखाड़े द्वारा एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतबों के प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया, इसके बाद रात्रि में यात्रा का समापन पुनः मंदिर पहुंच हुआ, इसके बाद रात्रि में हनुमान जी महाराज की भव्य महाआरती की गई,इस दौरान जय हनुमान और जय बजरंगबली के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा,