ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 01 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित

कथित देवर ने भाभी से किया बलात्कार,विडियों बनाकर कर रहा था शोषण |

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र में भाभी के साथ देवर ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया इसके बाद विडियों बनाकर बलात्कार करने लगा। पीढ़ित महिला ने घटना की जानकारी ससुराल वालो को भी दी बदनामी के डर से थाने में रिर्पोट नही की। जब उसकी हरकत बढ़ गई तो पीडि़ता ने पुलिस में शिकायत की।
पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने देवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि आरोपी उनका दूर के रिश्ते का देवर है। इसी के कारण वह उसे जानती है और इसी कारण आरोपी से 2019 से बातचीत होने लगी थी। आरोपी ने उसके साथ में फोन पर अश्लील बातें की तो उसे समझा दिया था कि वह सिर्फ दोस्त हैए इस तरह की हरकत न करे। इसके बाद आरोपी ने पीडि़ता को मिलने के लिए बुलाया और उसे एक होटल में ले गया। वहां पर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी ने धमकाया कि इस बारे में किसी को बताया तो उसे बदनाम कर देगा। पीडि़ता ने बताया कि बदनामी के डर से उसने इस बारे में किसी को भी नहीं बताया। लेकिन आरोपी बदनामी का डर दिखाकर बार बार शोषण करता रहा। जब विरोध किया तो उसने धमकाया कि वीडियो बना लिया है और उसकी बात नहीं मानी तो वायरल कर देगा। इस तरह से आरोपी ने साल 2022 में उसे फिर से होटल में बुलाया और बलात्कार का प्रयास किया था। विरोध करने पर मारपीट कर दी। परेशान होकर उसने घर आकर पति को इस बारे में बताया। पति ने बदनामी के डर से रिपोर्ट लिखाने से मना कर दिया और उसे मायके में भेज दिया।

- Install Android App -

परिजन ने जब आरोपी के परिवार से बात की को आरोपी ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगने की बात कही। इसके बाद उन्हें गुरुद्वारे पर मिलने के लिए बुलाया। वह अपने परिवार के साथ में वहां आया और मारपीट कर दी। इस पर पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।