हरदा : खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के दल ने बुधवार को खिरकिया के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राय आइसक्रीम से आइसक्रीम, अपना चाट सेंटर से छोले और पोहा, विजयासन चाट भंडार से मीठी चटनी तथा जय आंबे चाट भंडार से कचोरी का नमूना लिया। इसके अलावा मंगलवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के दल ने हरदा शहर के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने श्री हरी जूस सेंटर से खाद्य पदार्थ आइसक्रीम एवं दही, सेलिब्रेशन जूस पार्लर से लस्सी एवं जूस, अन्नपूर्णा जूस आइसक्रीम से लस्सी तथा मधुर डेरी से दूध का नमूना लिया।
ब्रेकिंग