हरदा। पिछले कुछ समय से हरदा नशे का गढ़ बनता जा रहा है। हाल ही में एमडी पाउडर, अफीम गांजा ब्राउन शुगर का जब्त होना यही संकेत देता है। पुलिस विभाग को अपनी सक्रियता बढ़ानी होगी।
क्या है मामला –
सिविल लाइन थाना स्टाफ द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र व शहर में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर और अफीम बेचने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है आरोपी गणों के कब्जे से करीब 84 ग्राम ब्राउन शुगर 1 किलो 300 ग्राम अफीम एक मोटरसाइकिल जुमला कीमत 4 लाख जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 / 21 व 8 / 18 के तहत दो अलग-अलग प्रकरण . दिनांक 13.4.23 को पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपी हरदा शहर में व आसपास देहात क्षेत्रों में ब्राउन शुगर व अफीम बेचते थे तथाआरोपियों से जप्त माल के संदर्भ में व स्त्रोतों के बारे में पूछताछ की जा रही है आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
आरोपियों के नाम. पकड़े गए आरोपी में 01. अफीम बेचने वाले मुख्य तस्कर एलकार सिंह राजपूत मदनलाल राजपूत उमर 28 साल निवासी पटेल मोहल्ला ग्राम गंगापुर आगर मालवा थाना बड़ोद उसका पार्टनर दीपक शर्मा उर्फ पंडित पिता नर्मदा प्रसाद उम्र 55 साल निवासी ग्राम भादू गांव थाना हंडिया जिला हरदा तथा ब्राउन शुगर बेचने वाले कमलेश शर्मा पिता गणेश शर्मा उम्र 42 साल निवासी ग्राम झालवा हरदा जप्त सामग्री का विवरण . ……….. मोटरसाइकिल एमपी 47 एमजी 6241 आरोपियों के कब्जे से 84 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती दो लाख रु एवं 1 किलो 300 ग्राम अफीम कीमत दो लाख रुपए मोटरसाइकिल कीमत ₹50000 है तथा. उपरोक्त आरोपियों में आरोपी कमलेश पुराने हत्या के मामले में आजीवन कारावास से दंडित है तथा न्यायालय से जमानत पर है।
एसपी के नेतृत्व में इस टीम ने किया कमाल
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन के मार्गदर्शन में .अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया व एसडीओपी श्रीमती अर्चना शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक राजेश साहू व थाना सिविल लाइन के स्टाफ उप निरीक्षक संतोष रघुवंशी उप निरीक्षक . तरुण विक्रम सिंह चौहान सहायक उपनिरीक्षक संदीप कुशवाहा सहायक उपनिरीक्षक सहायक उप निरीक्षक संतोष बामने सहायक उपनिरीक्षक सुनील गुप्ता प्रधान प्रधान आरक्षक बृजेश साहू मुरारी दुबे अजय तिवारी आरक्षक प्रदीप मालवीय आरक्षक राहुल वर्मा आरक्षक आरक्षक उमेश पवार आरक्षक रॉबिन सिंह आरक्षक सुनील शर्मा आरक्षक सुमेर यादव आरक्षक राहुल ठाकुर आरक्षक आशीष खादी कर कर सैनिक महिला आरक्षक मीना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।