ब्रेकिंग
जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे।

घुंघटधारी 5 महिलाओ ने ज्वेलरी शाप से उड़ाए 40 लाख के गहने, सीसीटीवी फुटेज से तलाश

मकड़ाई समाचार शहडोल।  मध्यप्रदेश के शहड़ोल जिले में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय के गांधी चौराहे पर पांच महिलाओं ने सर्राफा व्यापारी को करीब 40 लाख रुपए का चूना लगा दिया। शातिर महिलाओं ने दुकान से करीब 700 ग्राम सोने के जेवरात चुराए। जैसे ही व्यापारी को इस घटना का पता चला उसके होश उड़ गए।

ग्राहक बनकर आईं महिलाएं

घटना की जानकारी मिलने के बाद व्यापारी ने कोतवाली थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस महिलाओं की तलाश कर रही है। दरअसल, गांधी चौराहे के समीप स्थित न्यू पायल ज्वेलर्स में पांच अज्ञात महिलाएं ग्राहक बनकर आईं।

व्यापारी का ध्यान भटका कर 700 ग्राम सोना गायब कर दिया

- Install Android App -

 महिलाओं ने दुकानदार से सोने के टॉप्स और अन्य गहने खरीदने की बात कही। जिसके बाद दुकानदार महिलाओं को सोने के आभूषण दिखाने लगा। इसी बीच महिलाओं ने व्यापारी का ध्यान भटका कर करीब 700 ग्राम वजन के लगभग 40 लाख रुपए के कीमती जेवर का एक डिब्बा गायब कर दिया।महिलाओं के जाने के बाद जब व्यापारी ने जेवरात का मिलान किया तो जेवर गायब थे। जिसे देख उनके होश उड़ गए।

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी

व्यापारी ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया जिसमें महिलाएं दुकान से जेवरात का डिब्बा चोरी करते हुए दिखाई दी। व्यापारी ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। सीसीटीवी फुटेज में 5 महिलाएं आभूषणों का डिब्बा चोरी करते हुए दिखाई दे रही हैं। फुटेज के अनुसार, एक महिला ने आभूषणों से भरा डिब्बा उठाया और दूसरी महिला को दे दिया। उस महिला ने डिब्बे को अपनी साड़ी में छुपा लिया और दुकान से बाहर चली गई।दुकान के मालिक सतीश सराफ ने बताया कि शाम को हिसाब का मिलान किया जा रहा था। जब मिलान हुआ तो जेवरात का एक डिब्बा कम था। सीसीटीवी फुटेज देखने पर ज्ञात हुआ कि महिलाओं ने डिब्बा चुराया है।

शहडोल मुख्यालय के डीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि लगभग 35 से 40 लाख रुपए के जेवरात चोरी हुई है। महिलाओं की तलाश की जा रही है। जेवरात चुराने वाली महिलाओं के ऊपर तीस हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की गई है।