हरदा/ कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदा के वैज्ञानिक डॉ एस के तिवारी, डॉ सर्वेश कुमार व डॉ मुकेश कुमार बंकोलिया द्वारा ग्राम आलनपुर, करताना, भुंननास भोंनखेड़ी, गोगिया, रिजगाव आदि में नैदानिक भ्रमण कर मूंग फसल का निरीक्षण किया गया। मूंग की अगेती फसल पर ग्राम आलनपुर में भभूतिया रोग देखा गया, जिसके नियंत्रण हेतु फफूंदनासी दवा क्लोरोथेलोनील की मात्रा 500ग्राम प्रति एकड़ अथवा टेबुकोनाजोल$सल्फ़र 500 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करने की सलाह दी गई।
इसके साथ ही मौसम को देखते हुए कृषकों को मूंग फ़सल का निरंतर निरीक्षण करने की समझाइश दी गई और इल्ली आदि के नियंत्रण हेतु कीटनाशी दवा प्रोफेनोफास व सायपरमेथ्रिन 500 मिली प्रति एकड़ अथवा इंडोक्साकार्व 14.5 एस सी 200मिली प्रति एकड़ की दर से 120-125 लीटर पानी के साथ पॉवर पम्प द्वारा सुबह शाम छिड़काव सुनिश्चित करने की भी सलाह दी गई। कृषकों से अपील की गयी कि फ़सल में किसी अन्य कीट रोग से संबंधित जानकारी हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र, कोलीपुरा, हरदा में अवश्य पधारे या मोबाइल नम्बर 9713579386, व 7898516502 पर फ़ोन करके भी कृषि वैज्ञानिकों से परामर्श ले सकते हैं।