हरदा : बैंकर्स और उद्योग विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शिविर लगाकर ग्रामीणों को शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में 4 मई को हरदा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कमताड़ा में प्रातः 11 बजे से क्लस्टर स्तरीय क्रेडिट कैम्प आयोजित किया गया है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री के. आर. उइके ने बताया कि इस शिविर में ग्राम इस कैम्प में ग्राम कमताड़ा, मसनगांव, रोलगांव, कायागांव, बीड़, रोलगांव, डगांवाशंकर, मोहनपुर व गहाल के आवेदक अपनी कक्षा आठवीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, पेनकार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, समग्र आईडी की मूल प्रति एवं फोटो कॉपी तथा पासपोर्ट साइज के चार फोटो लेकर उपस्थित हो सकते हैं, ताकि पात्र होने पर शिविर में ही उनका ऑनलाइन आवेदन जमा कराया जा सके।
ब्रेकिंग