हरदा : मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत जिले के श्रद्धालु अब मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत वायुयान से प्रयागराज की यात्रा करेंगे। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत जिले के 32 यात्री आगामी 4 से 6 जून के मध्य वायुमार्ग से प्रयागराज की यात्रा करेंगे, इनमें हरदा तहसील के 12, टिमरनी तहसील के 10 तथा खिरकिया तहसील के 10 यात्री शामिल हैं। इन यात्राओं में जाने के इच्छुक व्यक्ति तीर्थ यात्रा संबंधी अधिक जानकारी के लिये अपनी निकटतम तहसील कार्यालय में सम्पर्क कर आवेदन कर सकते है। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि मध्यप्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक को जो कि 60 वर्ष से अधिक आयु के है तथा आयकर दाता नहीं है, उन्हें प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न तीर्थ स्थानों की यात्रा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत शासकीय खर्चे पर कराई जाती है।
ब्रेकिंग