मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर। अनहोनी को कोई रोक नही सकता कब कहां और कैसे आ जाए। गलीचों से भरा एक ट्रक हाथरस से मुंबई जा रहा था अचानक उसकी बैटरी में धमाका हुआ और ट्रक में आग लग गई। शिवपुरी हाइवे पर गलीचों से भरे ट्रक में बुधवार तड़के आग लग गई। आग से चालक के बाल और हाथ झुलस गए। पुिलस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यहां बता दें, गलीचों से भरा ट्रक आरजे 11 जीसी 1070 हाथरस से मुंबई जा रहा था। चालक जैसे ही हाइवे पर घाटीगांव इलाके में पहुंचा तो अचानक ट्रक की बैटरी में धमाका हुआ। इसके बाद आग लग गई। ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई, लेकिन उसके बाल और हाथ झुलस गए। तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। घाटीगांव थाने के दरोगा अनवर शाह मौके पर पहुंचे और टीम के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ देर में फायर ब्रिगेड भी आ गई।
ब्रेकिंग