हरदा : घूमक्कड़ व अर्द्धघूमक्कड़ जाति बहुल क्षेत्रों में शिविर लगाकर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएं कलेक्टर श्री गर्ग ने अधिकारियों को दिये निर्देश
हरदा : कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में विमुक्त, घूमक्कड़ व अर्द्धघूमक्कड़ जाति का बाहूल्य है, उन क्षेत्रों में शिविर लगाकर शासन की योजनाओं का लाभ दिलायें। उन्होने निर्देशित किया कि शिविर में जाति प्रमाण-पत्र व अन्य योजनाओं के आवेदन प्राप्त कर ऑनलाइन कर उनका निराकरण करें।
बैठक में सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्री के.एल. उरिया, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष खरे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में उन्होने निर्देशित किया कि विभाग से संबंधित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। बैठक में श्री उरिया ने बताया कि पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ष 2021-22 में जिले के 4 अभ्यर्थियों का चयन हुआ, जिन्हें 97.40 लाख छात्रवृत्ति प्रदाय की गई। उन्होने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक वर्ष मध्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग के 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है। सहायक संचालक श्री उरिया ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास में नवाचार के तहत छात्राओं के लिये पुस्तक उपलब्ध कराने हेतु पुस्तकालय का संचालन भी किया जा रहा है।