हरदा : विगत दिनों ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष गगन अग्रवाल एवं नगर पालिका पार्षदगणों द्वारा नगर पालिका घेराव के कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं नेताओं के बीच हुई आपसी गलतफहमी को जिला प्रभारी श्री अजय ओझा जी की पहल से दूर कर आपस में समन्वय स्थापित किया गया जिला कांग्रेस कार्यालय में अवनी बंसल द्वारा आकर अपनी बात रखी और आगे से जिला कांग्रेस के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ जनता की आवाज उठाने की बात कही सभी कांग्रेस जनों ने आपसी संबंध स्थापित किया और एकजुटता के साथ जनता की आवाज उठाने के लिए सभी संकल्पित हुए इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश यादव अहद खान गगन अग्रवाल, अमर रोचलानी अजय राजपूत , योगेश चौहान जावेद पटेल, सतीश राजपूत सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे
ब्रेकिंग