Dewas News : खातेगांव में दुष्कर्म के आरोपी फरहान के मकान को जमींदोज करने चला बुलडोजर

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर दिया था धरना।प्रदर्शन के दौरान पीड़िता की मां भी धरने पर बैठी थी।दुष्कर्म के आरोपित का पूरा मकान ढहाने हो रही थी मांग। दुष्कर्म के आरोपी फरहान के मकान को जमींदोज करने चला बुलडोजर

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 देवास।  जिले के खातेगांव में नाबालिग आदिवासी लड़की से दुष्कर्म के आरोपित फरहान पठान के मकान पर मंगलवार सुबह प्रशासन का बुलडोजर चला। सुबह 6.30 बजे से एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी, नगर परिषद सीइओ सहित पूरा अमला मकान को ध्वस्त करने के लिए मौके पर पहुंच गया था। टीम ने मकान खाली करवाया|

- Install Android App -

इस दौरान आरोपित फरहान की सास प्रशासन से समय देने और मकान न तोड़ने की अपील करती रही। सोमवार को भी देवास प्रशासन के अमले ने फरहान के मकान के एक हिस्से पर कार्रवाई की थी| जिसके बाद पीड़‍िता की मां और हिंदू संगठनों के लोगों ने हाईवे पर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद देवास कलेक्टर ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

17 अगस्त को खातेगांव में किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसी दिन पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आदिवासी संगठनों ने हिंदू संगठनों के साथ मिलकर रैली निकालकर ज्ञापन दिया था। आरोपित पर लव जिहाद का केस दर्ज करने की मांग की थी।

 वैधता के कागज मांगे तो नहीं दिखा सके – बजरंग दल के चंद्रशेखर विश्नोई ने सोमवार कहा कि था कि प्रशासन द्वारा आरोपित के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई महज दिखावा है। घटना के चार दिन बाद बुलडोजर लेकर पहुंचे और केवल मुंडेर और प्लास्टिक के शेड तोड़े। नगर परिषद सीएमओ से बात की गई तो उनका कहना था कि मकान वैध है। वैधता के कागज मांगे गए तो कागज नहीं दिखा सके। हिंदू संगठन के किशन खिलेरी ने बताया कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने फोन पर चर्चा कर 24 घंटे का समय मांगा था।