ब्रेकिंग
Harda BIG News: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल आज हरदा आएंगे हरदा: पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना प्रभावित परिवार का बेटा "गौरव" नवोदय स्कूल के लिए चयनित हुआ: कलेक्टर श... जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती अपर्णा लोधी, को दी गई विदाई सिवनी मालवा: 10 अप्रैल से शुरू होगा भीलट देव मेला , अधिकारियों ने बैठक में लिए अहम निर्णय India Post GDS 2nd Merit List बस आने ही वाली है? लाखों युवाओं का इंतज़ार होगा ख़त्म, Direct Link यहाँ ... देवास: रात असामाजिक तत्वों का तांडव शहर मे कई जगहो पर कांच तोड़े एक गिरफ्तार हरदा: नलकूप व हेण्डपम्प खनन हेतु 11 अप्रैल के बाद से लेना होगी अनुमति संशोधित आदेश जारी CM mohan yadav ने संबल योजना के हितग्राहियों को राशि वितरित की, हरदा जिले के 105 हितग्राहियों के खात... इनकम टैक्स बिल 2025 : सोशल मीडिया के मेसेज,पोस्ट और हिस्ट्री पर सरकार की नजर हंडिया: ढोल धमाकों से गूंज उठे मां नर्मदा के तट,अपने शरीर पर शांकल मारते दिखें देव बाबा

हरदा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न,

हरदा। भारतीय जनता पार्टी हरदा विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन स्थानीय नार्मदीय धर्मशाला में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों एवं जन प्रतिनिधियो ने भाजपा के पितृ पुरुष भारत माता की चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए समेलन की शुरुआत की।

चुनावी समर में कार्यकर्ता सरकार के विकास कार्य ओर जन कल्याण कारी योजनाओं को लेकर जनता से सम्पर्क करें – गणपत गायकवाड़

कार्यकर्ता समेलन में महाराष्ट्र के कल्याण से आये विधायक लगभग 7 दिनों से विधानसभा के प्रवास पर है सभी मंडलो में कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक लोगो है सीधा संपर्क स्थापित कर रहे उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा पूरी विधानसभा की जनता भाजपा की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है और सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं से अंतिम पायदान पर गरीब , मजदूर , किसान एव आम जनता के लिए दिन रात सरकार काम कर रही है। अब हम चुनाव के मुहाने पर खड़े है और आप सभी को पूरी मेहनत के साथ जनता का विश्वास जीतकर हरदा विधानसभा जीतना हे. सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में काम करें उचित समय आने पर सभी मापदंडों पर खडा उतरने वाला प्रत्याशी प्रदेश नेतृत्व एवं केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय अनुसार हम सभी को मिलेगा जय भारतीय जनता पार्टी है जो कार्यकर्ता आधारित पार्टी है हम सभी अनुशासन के लिए जाने जाते हैं और एक परिवार भाव से अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे

भाजपा की विचारधारा पहले देश फिर परिवार ओर फिर मैं – कमल पटेल

भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कमल पटेल ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता लगातार अपनी मेहनत और लगन के साथ पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करता है हर मतदान केंद्र पर हमें अपने वोटो को चिन्हित करते हुए सत्य प्रतिशत मतदान के साथ हमारे विरोधी वह भी अपने पक्ष में लाकर जीत सुनिश्चित करना है जनता के लिए किए गए कल्याणकारी कामों के एवं विकास के दम पर बीजेपी मध्य प्रदेश में पुणे सरकार बनाएगी लगातार 20 साल से मैं क्षेत्र का नेतृत्व कर रहा हूं और हरदा विधानसभा ही नहीं हरदा जिले की दशा और दिशा बदलने के लिए भरपूर प्रयास किए हैं चाहे सड़कों की बात हो हर हाल-चाल की बात हो आवाज की बातों चिकित्सा के क्षेत्र में हो शिक्षा के क्षेत्र में है चारों तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने काम किए हैं

- Install Android App -

कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ – अमर सिंग मीणा

विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में आये हुए सभी कार्यकर्ताओं का शब्दो के माध्यम से स्वगात करते हुए जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीना कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश ही नही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और हम हरदा जिले कि दोनों विधानसभा में 51% लक्ष्य के लिए काम करते हुए आप सभी की अथक मेहनत से जीत दर्ज करेंगे। भारतीय जनता पार्टी जिसको भी अपना प्रत्याशी बनाएगी सभी कार्यकर्ता उसके लिए अथक मेहनत और परिश्रम के साथ कार्य करेंगे और जीत दर्ज करेंगे.

कार्यकर्ता सेवा भाव से कार्य करे , चुनाव में टिकट मांगना सभी अधिकार – सुरेंद्र जैन

प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरेंद्र जैन ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करते हुए समाज के कल्याण के लिए काम कर रहे है एक राजनीतिक कार्यकर्ता होने के नाते जब हम पूरी ईमानदारी से काम करते है तो चुनाव के समय अपने स्तर पर जन प्रतिनिधि बनने की महत्वाकांक्षा होना स्वाभाविक है चुनाव में टिकट मांगना सभी अधिकार परंतु टिकट किसी एक को ही मिलती है उसके जीत सुनिश्चित करने के लिए सब को मेहनत करे और भाजपा को जीत दिलाये।

विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का संचालन जिला महामंत्री एवं विधानसभा प्रभारी देवी सिंह सांखला ने किया आभार जिला महामंत्री सिद्धार्थ पचौरी ने माना।

इस अवसर पर डॉ मजूमदार ,जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह ,उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, प्रह्लाद पटेल, दिनेश झुरिया, मनील शर्मा, अशोक जैन ,मनोहर लाल शर्मा, राजू कमेडिया, राजेश काका सभी मंडल अध्यक्ष मोर्चा के अध्यक्ष पार्षद सरपंच जनपद जिला के सदस्य सहित सभी जिम्मेदार कार्यकर्ता उपस्थित रहे।