Harda handiya news: परिवार पर हमला करने वाले 6 लोगो पर विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज, जहर खाने वाली दोनो बेटी अस्पताल में भर्ती
हरदा. हंडिया थाना के गांव बैड़ी में एक परिवार ने बेटी को अगवा करने के शक में गांव के एक परिवार पर हमला कर दिया था। इस दौरान दो सगी बहनों के जहर पीने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां प्राथमिक इलाज के बाद परिजन बेटियों को शहर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए थे।
शनिवार शाम को हंडिया पुलिस ने फरियादी महिला की रिपोर्ट पर 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस ने •बताया कि फरियादी रेखाबाई पति परशराम विश्वकर्मा ने बताया कि गांव में रहने वाले रमेश और उसकी पत्नी भगवतीबाई सहित 6 लोग शुक्रवार शाम 4 से 6 बजे के बीच उनके घर आए। वे कहने लगे कि उनका बेटा प्रदीप कहा है वह हमारी बेटी को
लेकर गया है। जब उन्हें प्रदीप घर पर नहीं होने का बताया तो वे गाली- गलौज करने लगे और कहने लगे कि जैसे हमारी बेटी गई है, वैसी ही तुम्हारी बेटियों को भगाकर ले जाएंगे। उन्हें समझाने लगे तो भगवतीबाई और उसकी जेठानी सहित पुरुष उनके साथ लकड़ी, लात-घूसों से मारपीट करने लगे। इसी दौरान उनकी बेटियों से भी झूमाझटकी करने लगे। जिस पर उन्होंने चारामार कीटनाशक दवा पी ली थी। दोनों को हंडिया थाने में भर्ती कराने पर जिला अस्पताल रेफर किया था। दोनों बेटियों का हरदा के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने फरियादी रेखाबाई विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी रमेश कोरकू भगवतीबाई कोरकू, जितेंद्र कोरकू, रवि, भूरा कोरकू भगवतीबाई की जेठानी के खिलाफ धारा 147, 149, 323, 294, 427, 452,506 का मामला कायम किया।