ब्रेकिंग
हरदा: 3 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जिला कलेक्टर ने किए जारी सोना खरीदने वालों, ध्यान दें!  फिर महंगा हुआ सोना, देखें आज 27 मार्च का नया रेट! जानें आपके शहर में ... बड़ी खुशखबरी! MP के 23,162 श्रमिक परिवारों की चमकेगी किस्मत, 28 मार्च को खाते में आएंगे ₹505 करोड़! ज... MP में मौसम लेने वाला है पलटी! मिलेगी गर्मी से राहत, लेकिन संभलकर... अप्रैल में चलेगी 'लू'!  जानें प... MP के 30 लाख किसानों की हुई चांदी, सरकार देगी सोलर पंप, बिजली बेचकर होगी मोटी कमाई! जानें पूरी Solar... मप्र: धान खरीद और मिलिंग में 150 करोड़ का घोटाला: धान घोटाले मे 60 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी हंडिया: बिजली की समस्या से परेशान चार गांव के किसान पहुंचे विद्युत विभाग सब स्टेशन,किया विरोध प्रदर्... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन

एलएलबी की छात्रा से मुस्लिम युवक ने किया दुष्कर्म, लिफ्ट के बहाने कार में बिठाया,फिर होटल में लूटी आबरू,छात्रा के परिजनों ने बंधक बनाकर युवक को जमकर पीटा,अस्पताल में भर्ती

बागपत ।महिलाओं पर आए दिन किसी न किसी राज्य शहर में छेड़छाड़ बलात्कार की खबरे हर दिन अखबारों की सुर्खियां बनती है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम बनाने और आरोपियों को फांसी की सजा होना चाहिए। ताकि ऐसी  घटनाओं पर अंकुश लग सके।बागपत के एक होटल में एलएलबी की छात्रा से मुस्लिम युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर छात्रा के चचेरे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। छात्रा के स्वजन आरोपित युवक को कार में डालकर गांव में ले गए। वहां गोशाला में बंधक बनाकर उसकी पिटाई की।
पुलिस युवक को गौशाला से जिला अस्पताल लेकर पहुंची। उसे दिल्ली के अस्पताल के लिए रेफर किया गया। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने से तनाव की स्थिति बनी है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपित युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
सामान लेने बागपत पहुंची थी छात्रा
बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा रविवार दोपहर सामान खरीदने के लिए बागपत आई थी। वह बाजार से सामान खरीदकर घर जाने के लिए राष्ट्र वंदना चौक पर यात्री वाहन का इंतजार कर रही थी। आरोप है कि इंटर कालेज में सहपाठी रहा पड़ोसी गांव का मुस्लिम युवक कार से छात्रा के पास पहुंचा। उसे गांव में छोड़ने के बहाने कार में लिफ्ट देकर शहर के स्टार लाइट गेस्ट हाउस में ले गया।
आरोपित ने होटल में छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर छात्रा के साथ मारपीट की।

- Install Android App -

एक दुकानदार ने छात्रा के भाई को मोबाइल से काल करके घटना की जानकारी दे दी। छात्रा के चचेरे भाई ने होटल में पहुंचकर घटना का विरोध किया तो आरोपित युवक ने चाकू से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। छात्रा का दुपट्टे से गला घोंटकर मारने का प्रयास किया।
भीड़ ने युवक को  जमकर पीटा
किसी तरह छात्रा की जान बची। थोड़ी देर बाद ही भीड़ इकट्ठी हो गई। छात्रा के स्वजन कार में डालकर आरोपित युवक को गांव में ले गए। वहां गोशाला में ले जाकर बंधक बनाकर उसकी पिटाई की।
दोनों पक्षाें में तनाव की स्थिति
वहीं, घटना से दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति है। दोनों पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे। हिंदू जागरण मंच के जिला सह संयोजक सत्यवीर सिंह ठाकुर, कपिल शर्मा, राजू चौहान, राजीव राजपूत आदि ने भी पुलिस से आरोपित युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। उधर, कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वही होटल के संचालक पर भी कार्यवाही की जाएगी।