ब्रेकिंग
भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा... हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ... अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया बढ़ेगी भारत की धाक:  आपरेशन सिन्दूर को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच प... एस.डी.ई.आर.एफ. ने  तहसील कार्यालय रहटगांव में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण 2025 में अब बिना लाइन लगाए, घर बैठे करें Ration Card Online Apply, पाएं सस्ता अनाज और ढेरों सरकारी फ...

Harda : डोर टू डोर सत्यापन कार्य की मॉनिटरिंग हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे |


हरदा :
 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 20 से 30 सितम्बर तक बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा मतदाताओं के सत्यापन का कार्य बीएलओ एप के माध्यम से डोर टू डोर किया जा रहा है। प्रत्येक बीएलओ के साथ एक शिक्षक की भी ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने सत्यापन की कार्य की मॉनिटरिंग के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है।
जारी आदेश अनुसार अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 134 टिमरनी के सेक्टर क्रमांक 1 से 9 तक तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 135 के सेक्टर क्रमांक 19 व 20 का दायित्व सौंपा गया है। संयुक्त कलेक्टर श्री के.सी. परते को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 134 टिमरनी के रहटगांव तहसील के सेक्टर क्रमांक 10 से 21 तक का दायित्व सौंपा गया है। संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 135 हरदा के सेक्टर क्रमांक 9 से 18 तक का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री संजय नागू को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 134 टिमरनी के तहत सिराली तहसील के सेक्टर क्रमांक 22 से 26 तक तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 135 हरदा की हंडिया तहसील के सेक्टर क्रमांक 1 से 8 तक का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक डेहरिया को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 134 टिमरनी के तहत सिराली तहसील के सेक्टर क्रमांक 27 से 29 तक तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 135 हरदा की खिरकिया तहसील के सेक्टर क्रमांक 21 से 29 तक का दायित्व सौंपा गया है।
अपर कलेक्टर डॉ. गौड़ा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने आवंटित क्षेत्र में बीएलओ द्वारा किये जा रहे डोर टू डोर मतदाताओं के सत्यापन की कार्यवाही की अपने सेक्टर क्षेत्र में निरीक्षण कर समीक्षा करेंगे। निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित करें कि 20 से 30 सितम्बर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन का कार्य सम्पादित किया जावे तथा बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ एप के माध्यम से प्रत्येक मतदाता का सत्यापन करेंगे। बीएलओ द्वारा किये जा रहे सत्यापन में मृत अथवा डुप्लिकेट पाये गये मतदाता का नियमानुसार नाम हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।