हरदा : जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कोरी घोषणाएं करने एवं जनता के पैसे का दुरुपयोग कर अपनी पार्टी के प्रमोशन करने का आरोप लगाया श्री पटेल द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया कि शिवराज सिंह एवं कृषि मंत्री कमल पटेल अपनी एवं अपनी पार्टी के प्रमोशन के लिए जनता के टेक्स के पैसों का दुरुपयोग करते हुए दस करोड़ से अधिक खर्च किए गए यातायात की बसे और स्कूलों की बसों से सचिवों को टारगेट देकर एवं भोली भाली जनता भाइयों माताओ बहनों को झूठ बोलकर स्कूलों की बसों का उपयोग कर ठूस ठूस कर सभा स्थल पर लाया गया था स्कूलों की छूटियाँ करवा बच्चों की परीक्षाओं की दिनांक आगे बढ़ा दी गई सभा मे शिवराज सिंह चौहान द्वारा झूठी एवं कोरी घोषणाएं की गई वास्तव मे किसानों को खराब हुई सोयाबीन फसल का मुआवजा, रेत अवैध उत्खनन, जुआ – सट्टा, क्रिकेट ऑनलाइन सट्टा, एवं गुंडे मवालियों को संरक्षण चरम पर हैं एवं इन सभी को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं विधायक मंत्री का संरक्षण प्राप्त हैं पूर्व मे शिवराज सिंह चौहान के द्वारा खिरकिया शासकीय महा विघालय, कृषि महा विघालय, हरदा कृषि मंडी को ‘ए’ क्लास, हरदा को स्मार्ट सिटी बनाना, प्रत्येक कालोनियों को वैद्य करना, खिरकिया हरदा मसनगांव मे ओवर ब्रिज की घोषणा की थी परंतु आज दिनांक तक सभी कोरी साबित होती दिखाई दे रही हैं। आज पुनः नई घोषणा कर दी गई परंतु अभी तक पुरानी ही पूरी नहीं हुई हैं।
वास्तव मे युवाओं के लिए जिले मे कोई भी रोजगार के अवसर नहीं हैं न ही कोई ओधयोगिक क्षेत्र स्थापित हुआ, खिरकिया क्षेत्र मे मूंग हेतु नहर का पानी का न देना, किसानों से समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के एवज मे पैसों की मांग, रहटगांव को नगर परिषद बनाने, राजाबरारी की लीज़ खत्म कर टिमरनी के युवाओं के लिए खेल मेदान देने, रहटगांव मे बंद पड़ी कृषि मंडी को चालू कराने जैसी जिले की मूलभूत समस्याओं को लेकर कुछ नहीं कहा । हँडिया का नाम बदलने की बात सीएम कर रहे हैं पुराने जमाने के ऋषि मुनियों द्वारा हँडिया को हांडा नाम से जाना जाता हैं अनेकों पुरानो मे हांडा नाम का उल्लेख हैं इसे बदलने मे बेवजह का पैसा खर्च होगा।
सच तो यह हैं कि शिवराज सिंह चौहान हरदा जिले की मूलभूत आवश्यकताओं के विषय मे जानकारी नहीं हैं और जिले के विधानसभाओं के केवल अपराधियों को संरक्षण देने एवं कमीशन खोरी मे लगे हुए हैं उनके द्वारा हरदा टिमरनी दोनों विधानसभाओं की जनता हेतु कोई सकारात्मक पहल इतने वर्षों मे नहीं की। फिलहाल मे तो हरदा मे सफाई व्यवस्था ठप्प पड़ी हुई हैं।
आज की सभा मे कोई भी ऐसी बात नहीं कही गई जिससे हरदा का विकास दिख रहा हो। केवल झूठी घोषणाएं वो आचार संहिता लगने के समय लोक लुभावन झूठे वादे किए जा रहें हैं जनता सब समझती हैं भाजपा की विदाई दोनों विधानसभाओं से तय हैं।