ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

माफी मांगो या 100 करोड़ की मानहानि के लिए रहो तैयार ! मंत्री पटेल को आया गुस्सा ! पूर्व कांग्रेस विधायक को देंगे नोटिस ! मांगो माफी नहीं तो 100 करोड़ की करेगे मानहानि, बोले जमीन टपरे सब बिक जाएंगे । वीडियो आया सामने

हरदा। जिले के विधायक और शिवराज सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल का बीते दिनो एक चित्र लगा बार कोड लगा पर्चा शहर में जगह जगह दीवारों में भी चिपका हुआ था। जिसमें 70 प्रतिशत लाओ और काम करवाओ लिखा हुआ था। इस पोस्टर को पूर्व विधायक आर के दोगने ने अपने फेसबुक से शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी थी। सूत्रों की माने तो शहर में कही जगह 3 अक्टूबर की रात को ये पोस्टर शहर की कई जगह पर चिपकाया गया। पोस्टर किसने लगाया। इसको लेकर भाजपा के किसी भी नेता ने अभी तक शहर के सीसीटीवी केमरे नही खंगाले। आखिर इन पोस्टर को लगाने के पीछे कौन था। किसने लगवाए और इसको लगाने के बाद किस व्यक्ति को राजनीतिक फायदा हो सकता है। क्योंकि हरदा में भी भाजपा की गुटबाजी इस समय चल रही है। वही आप नेता ने अपने फेसबुक पेज पर भाजपा की दावेदारी करने वाले का नाम बताया है। वही भाजपा के एक नेता ने मंत्री कमल पटेल के मान सम्मान छबि धूमिल होने को लेकर पूर्व विधायक दोगने के विरुद्ध सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज करवा दी थी । पुलिस ने भी बिना कोई जांच पड़ताल के पूर्व विधायक आर के दोगने के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

पोस्टर बार ने हरदा शहर से राजनीतिक माहौल ऐसा गरमाया की राजधानी भोपाल तक यह चर्चा का विषय बन गया।

- Install Android App -

वही कांग्रेस ने अपने नेता के खिलाफ दर्ज झूठी एफआईआर की निष्पक्ष जांच की मांग और सिविल लाइन के टी आई को हटाने की मांग की है। जिसको लेकर शनिवार को हरदा खिरकिया बंद भी करवाया गया।

पोस्टर बार के बाद अब पहली बार अब कृषि मंत्री कमल पटेल का वीडियो सामने आया है। जिसमे उन्होंने पूर्व विधायक को चुनौती दी है।  । 

मंत्री कमल पटेल बोले

पूर्व विधायक दोगने ने मेरे ऊपर आरोप लगाए। मेरा फोटो लगाकर अपने व्हाट्सएप पर चलाया। 70 प्रतिशत लाओ और काम करवाओ में चुनौती देता हु की में राजनीतिक जीवन में 30 साल से विधायक हु। 33 साल से राजनीति कर रहा हु। मेने किसी का एक रुपया न लिया न खाया और नही खाने दिया।है और न किसी को खाने दिया। किसी अधिकारी की भी हिम्मत नही की में फोन करू और किसी से कोई पैसा ले। मेने लोगो के पैसे वापस कराए किसी अधिकारी को पैसे खाने नही दिया। में 10 साल विपक्ष का विधायक रहा हु। लोगो के पैसे वापस करवाएं । इतने साल में लगातार विधायक हु। एक बार धोखे से छल कपट प्रपंच कर जीत गए। धोखा देकर एक बार जीत सकते हो दोबारा नहीं। अब कांग्रेस हमेशा के लिए ख़त्म । अभी तो में नोटिस दूंगा मानहानि का माफी मांगो नही तो 100 करोड़ की मानहानि करूंगा। जमीन और टपरे सब बिक जायेंगे।
मालूम हो की पूर्व में आप पार्टी के नेता आनंद जाट को भी 100 करोड़ मानहानि का नोटिस मंत्री द्वारा दिया जा चुका है।