ब्रेकिंग
रश्मि देसाई ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा तमन्ना भाटिया का ब्यूटी ट्रीटमेंट पर बयान: कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट अब आम विद्यार्थी सरनेम से भावनात्मक कहानी जुड़ी है: पीलू विद्यार्थी बालागांव के संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय पारायण पाठ का समापन CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित

Chhatarpur News: नौगांव कॉक्स डिसलरी में 2 मजदूर की मौत, तीन लोग घायल, हादसा दम घुटने या करंट मामला जांच के बाद होगा खुलासा

छतरपुर : नौगांव कॉक्स डिक्लरी में काम करने वाले 2 मजदूर की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।, घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज चल रहा है। नौगांव डीएसपी चंचलेश मरकाम का कहना है की कॉक्स डिक्लरी में दो युवकों की मौत और तीन लोग घायल हुए हैं उनका कहना है कि दम घुटने से हुई है दोनों युवकों की मौत। वही इसी मामले में जिला अस्पताल में घायल मजदूरों का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि तीन लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल आए हैं।
ऐसा प्रतीत होता है। कि इन तीनो युवक करंट लगने आए घायल हुए है। फिलहाल मामला जो भी हो जांच के बाद ही सिद्ध होगा, सूत्रों की माने तो नौगांव डिसलरी मालिक इस घटना के बाद वह भाग निकला।