Harda News: गौशालाओं में चारा-भूसा की व्यवस्था के लिये राशि आवंटित

हरदा : म.प्र. गौपालन एवं गौसंवर्धन बोर्ड भोपाल द्वारा हरदा जिले की शासकीय एवं अशासकीय गौशालाओं में चारा भूसा खरीदने करने हेतु मुख्यमंत्री गौसेवा योजना अंतर्गत संचालित 7 गौशालाओं में 3 माह के लिये राशि 10.27 लाख रूपये माह जनवरी में जारी की जा चुकी है।

- Install Android App -

इसी प्रकार जिले में संचालित पंजीकृत अशासकीय 9 गौशालाओं हेतु 3 माह के लिये राशि 55.66 लाख, जिसमें पशु आहार हेतु राशि 13.44 लाख तथा भूसे हेतु राशि 41.75 लाख जारी की जा चुकी है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गौशाला संचालकों को राशि जारी करते हुए गौशालाओं में आवश्यक व्यवस्था सुदृढ करने के निर्देश दिये है।