Harda News: हरदा 11 फरवरी को चंद्रगोपाल जनक दुलारी परमार्थ ट्रस्ट का होगा कार्यक्रम, व्याख्यान माला में भोपाल दिल्ली की बड़ी हस्तियां होगी शामिल
हरदा : 11 फरवरी 2024 को चंद्रगोपाल जनक दुलारी परमार्थ ट्रस्ट का कार्यक्रम रविवार के दिन त्रिवेणी हाल चंद्रगोपाल जनक दुलारी परमार्थ ट्रस्ट का कार्यक्रम मिश्रा पैलेस होटल में हो रहा। इस ट्रस्ट की साधारण सभा में यह निर्णय लिया गया ।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सचिव सुदीप मिश्रा ने बताया की होने जा रही इस व्याख्यान माला में नरेश कौशिक जी और विनोद अग्निहोत्री जी 11 फरवरी को हरदा व्याख्यान माला में आ रहे है और भोपाल से वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाठक और बीबीसी लंदन से नरेश कौशिक और इंदौर से डॉक्टर सतीश शुक्ला इस व्याख्यान माला में अपना व्याख्यान देंगे। पूर्व सांसद और विधायक एवं पूज्य महात्मा गांधी के निजी सचिव प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रोफेसर महेश दत्त मिश्रा द्वारा संस्थापित यह ट्रस्ट प्रतिवर्ष व्याख्यान माला का आयोजन वर्ष 2007 से करता चला आ रहा है और गरीब विद्यार्थियों की फीस और पुस्तकों की व्यवस्था भी यह ट्रस्ट करता है। इस वर्ष होने जा रहा यह आयोजन उनका 100 वा जन्मदिन होगा।