ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन

MP Big News : शादीशुदा महिला से प्रेम की सजा, युवक को पेड़ से बांधा जूतो की माला पहनाई, पेशाब पिलाई

उज्जैन। शादी शुदा महिला से प्रेम करना एक युवक को बहुत महंगा पड़ा। महिला के ससुराल वालों ने दोनो को राजस्थान से पकड़ा गांव लाए । जहां पर युवक को पेड़ से बांधकर उसको जूते चप्पल की माला पहनाते हुए मारपीट की गई। समाज के ही लोगो ने उसकी आधी मूंछ काटी सिर पर उस्तरा फेरा।  इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना उज्जैन जिले कि है। जिस महिला से प्रेम प्रसंग था उसी महिला से चप्पल से पिटवाया और लोगो ने युवक को पेशाब पिलायी।

घटना बंजारा समाज की है जहां लोग इस तरह की सजा देकर खुद को शाबासी दे रहे है।बताया जा रहा है कि युवक और महिला दोनो के साथ मारपीट की गई है।

मामला जिले के भील खेड़ा गांव का है। जहां बंजारा समाज की शादी शुदा महिला और गांव के युवक का आपसी प्रेम प्रसंग था। जिन्हे बाद में राजस्थान से पकड़कर ससुराल के लोग गांव लाए थे।
इस घटना का किसी के द्वारा विडियों बनाकर डाला गया। जिसकी समाजिक वॉट्सएप  ग्रुपो में विरोध हो रहा हैं। अगर अपराध था तो उसकी इतनी घृणास्पद सजा नही दी जानी चाहिए। सोशल मीडिया  ग्रुप  में लोग इस घटना की निंदा कर रहे है। इधर समाज के पढे़ लिखे लोगो ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।

ऐसी सजा देने का हक किसी को नही है प्रेम प्रसंग का मामला था तो ऐसी सजा देने की अनुमति कानून नही देता है मामले की जानकारी लेेने के बाद पुलिस एवं कलेक्टर को शिकायत की जायेगी ।

- Install Android App -

आर सागर कछावा समाजिक कार्यकर्ता बंजारा समाज

एक दो दिन में पंचायत बैठेगी और इस बारे में चर्चा कर आगे की नीति तय की जायेगी ऐसे अपराध रुक जाए। .
जेल सिंह कछावा,सरपंच, भीलखेड़ा

 

अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। वारदात किस स्थल पर हुई, इसकी जानकारी ली जाएगी।

नितेश भार्गव, एडिशनल एसपी, उज्जैन ग्रामीण