ब्रेकिंग
इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन कुबेरेश्वर धाम में भारी भीड़ एकत्र होने और धक्का-मुक्की में 2 की मौत

शिवपुर थाना क्षेत्र का मामला: अवैध देसी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तारः जिंदा कारतूस बरामद,पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ 

के के यदुवंशी पत्रकार,

सिवनी मालवा। शिवपुर पुलिस ने एक अवैध देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया।

शिवपुर थाना पुलिस ने एक अवैध देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध देसी कट्टा और जिंदा कारतूस लेकर घूम रहा था। अब शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव के द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर सूचना मिलने पर शुक्रवार रात तत्काल कार्यवाही करते हुए शिवपुर पुलिस द्वारा संजय उर्फ़ संजू भारती पिता राम चंद्र भारती उम्र 43 साल निवासी उमरिया के कब्जे से एक देशी पिस्टल ओर एक जिन्दा कारतूस एवं एक चला हुआ कारतूस जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 71/2024 धारा 25,27 आयुध अधिनियम का कायम किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया जाएगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शाम को पूछताछ में युवक पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं देने पर युवक की तलाशी ली। इस दौरान युवक के पास से छिपा रखे अवैध देसी कट्टा मिला। जिंदा कारतूस भी मिले। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Install Android App -

इनका कहना है।
बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक अवैध हथियार लेकर आया था। देसी पिस्टल जप्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जांच चल रही है।

थाना प्रभारी विवेक यादव शिवपुर।