ब्रेकिंग
हरदा : कलेक्टर ऑफिस के सामने अहिरवार समाज ने किया विशाल प्रदर्शन, मृतक अर्जुन को इंसाफ दिलवाने, डॉक्... हाई कोर्ट ने कहा हरदा कलेक्टर ने पद का दुरुपयोग करते हुए दबाव में किया मनमर्जी का आदेश - फरियादी को ... रहटगांव: बोथी मे "मैं भी बाघ" एवं " हम है बदलाव" की थीम पर स्कूली विधार्थियो के लिए पर्यावरण संरक्षण... हरदा: जिला स्तरीय युवा उत्सव आज Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीर बाल दिवस मनाया: साहिबजादों की कुर्बानी को किया याद, Big breaking हरदा : इंदौर नागपुर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा : 18 वर्षीय दो युवकों की दर्दनाक मौत, परि... Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, देश में शोक की लहर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ के तहत गांवों व शहरों में आयोजित हो रहे हैं शिविर भाजपा ने श्री गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के रूप में ...

Harda News: आंगनवाड़ी केन्द्रों को आकर्षक व सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा | कलेक्टर श्री सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की


हरदा :
कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों की रंगाई पुताई व पेंटिंग कराकर आकर्षक बनाया जाए और आंगनवाड़ी भवन की दीवारों पर महिलाओं और बच्चों के लिये संचालित योजनाओं की जानकारी तथा आंगनवाड़ी में वितरित होने वाले पोषण आहार का मेनू, पेन्ट कर लिखवाया जाए। आंगनवाड़ी केन्द्रों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत अतिरिक्त समय में युवा छात्राओं को उच्च शिक्षण के लिये कोचिंग देने की व्यवस्था भी की जाए। इसके लिये जिला प्रशासन हर संभव मदद उपलब्ध करायेगा। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी सहित विभाग की परियोजना अधिकारी व सुपरवाइजर मौजूद थी। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिले में 699 आंगनवाड़ी केन्द्रों में से 424 विभागीय सरकारी भवन में संचालित है। अन्य शासकीय भवनों में 145 तथा किराये के भवनों में 130 आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित है। जिले में 40 आंगनवाड़ी भवन निर्माणाधीन है।

- Install Android App -

पीड़ित महिलाओं के लिये संचालित योजनाओं की जानकारी का प्रचार-प्रसार करें –

कलेक्टर श्री सिंह ने आंगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाली महिलाओं के लिये अलग से शौचालय की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होने पुराने खण्डहर हो चुके आंगनवाड़ी भवनों को गिराकर नये आंगनवाड़ी भवन निर्माण के प्रस्ताव शासन को भिजवाने के लिये भी कहा। उन्होने घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की मदद के लिये संचालित विधिक सहायता, पुलिस सहायता, चिकित्सा सहायता व आश्रय सहायता से संबंधित योजनाओं की जानकारी देने के लिये विभागीय सुपरवाईजर्स को निर्देश दिये। उन्होने महिलाओं के लिये संचालित निःशुल्क विधिक सहायता योजना के प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा ताकि अधिकाधिक पीड़ित महिलाएं इन योजनाओं का लाभ ले सकें। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि बच्चियां स्कूल की पढ़ाई बीच में न छोड़ें, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए तथा शिक्षा विभाग के साथ समन्वय बनाकर इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाए।
पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती बच्चों की माताओं की सुविधा का भी ध्यान रखा जाये
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कुपोषित बच्चों के मनोरंजन के लिये खेल खिलौने की व्यवस्था तो रहती है। अब इन केन्द्रों में भर्ती कुपोषित बच्चों की माताओं के मनोरंजन के लिये संसाधन उपलब्ध कराने के लिये जिला प्रशासन हर संभव मदद देगा। उन्होने कहा कि बच्चों की माताओं की सुविधा के लिये इन केन्द्रों में सिलाई मशीन या इस तरह के अन्य संसाधन उपलब्ध कराये जायें ताकि महिलाएं अपने समय का बेहतर उपयोग कर सकें। बैठक में उन्होने लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं तथा वन स्टॉप सेंटर की गतिविधियों की समीक्षा भी की।