ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए...

बैतूल न्यूज। नशे की हालत में फांसी के फंदे पर झूला युवक, मां ने चाकू से फंदा काट बचाई बेटे की जान

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बैतूल। नशे में इंसान कोे कुछ भी नही समझ आता है कि वह क्या कर रहा हैं| नशे के हालात में दिमाग के सोचने समझने की क्षमता कम हो जाती है। इसलिए अक्सर नशे की हालात में लोग गंदगी में दिखाई पड़ते है| कई बार खुद पर हमला कर जान गंवा देते है। एक ऐसी ही घटना जिले के ग्राम भड़ूस की घटना में जहां एक युवक नशे की हालत में खुद को फांसी लगा ली इसी दौरान उसकी मां ने उसे देखा और फांसी के फंदे को चाकू से काट कर अपने बेटे की जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम लखन पिता संतोष निवासी ग्राम भड़ूस ने मंगलवार दोपहर अपने ही घर में नशे की हालत में फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या करने जा रहा था। इसी दौरान लखन के बेटे ने उसे फांसी पर लटका हुआ देखकर अपनी दादी को जाकर बताया। दादी ने तुरंत चाकू से फांसी के फंदे वाली रस्सी काटी जिससे लखन की जान बच गई। युवक नशे में अपनी मां से ही विवाद करने लगा। स्वजन ने डायल 100 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। लखन की मां ने बताया है कि लखन ने 7 साल पहले लव मैरिज की थी और उसके दो बेटे भी है।उसकी आदत थी कि वह शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करता था इससे तंग आकर उसकी पत्नि एक बेटे को लेकर मायके चली गई और एक बेटा मेरे पास है।
लखन ने शराब के नशे में ही फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। फिलहाल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।