ब्रेकिंग
मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे... मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग

बैतूल न्यूज। नशे की हालत में फांसी के फंदे पर झूला युवक, मां ने चाकू से फंदा काट बचाई बेटे की जान

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बैतूल। नशे में इंसान कोे कुछ भी नही समझ आता है कि वह क्या कर रहा हैं| नशे के हालात में दिमाग के सोचने समझने की क्षमता कम हो जाती है। इसलिए अक्सर नशे की हालात में लोग गंदगी में दिखाई पड़ते है| कई बार खुद पर हमला कर जान गंवा देते है। एक ऐसी ही घटना जिले के ग्राम भड़ूस की घटना में जहां एक युवक नशे की हालत में खुद को फांसी लगा ली इसी दौरान उसकी मां ने उसे देखा और फांसी के फंदे को चाकू से काट कर अपने बेटे की जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम लखन पिता संतोष निवासी ग्राम भड़ूस ने मंगलवार दोपहर अपने ही घर में नशे की हालत में फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या करने जा रहा था। इसी दौरान लखन के बेटे ने उसे फांसी पर लटका हुआ देखकर अपनी दादी को जाकर बताया। दादी ने तुरंत चाकू से फांसी के फंदे वाली रस्सी काटी जिससे लखन की जान बच गई। युवक नशे में अपनी मां से ही विवाद करने लगा। स्वजन ने डायल 100 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। लखन की मां ने बताया है कि लखन ने 7 साल पहले लव मैरिज की थी और उसके दो बेटे भी है।उसकी आदत थी कि वह शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करता था इससे तंग आकर उसकी पत्नि एक बेटे को लेकर मायके चली गई और एक बेटा मेरे पास है।
लखन ने शराब के नशे में ही फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। फिलहाल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।