ब्रेकिंग
Harda news: हरदा जिला प्रशासन के द्वारा आज आयोजित कार्यक्रम और बैठक ! देखे खबरे देश के सुविख्यात उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री रतन टाटा का 86 साल की उम्र में हुआ निधन, हंडिया : श्री बजरंग चौक पर बजरंग सेना के द्वारा आयोजित विशाल गरबा प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ संपन्न! ... हरदा: स्टार प्रोजेक्ट के तहत स्किल एग्जिबिशन का हुआ आयोजन! 217 विद्यार्थियों ने भाग लिया। हरदा: स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा ग्राम मसनगॉव में डेंगू नियंत्रण हेतु की गई कार्यवाही ! ग्रामीणों ... केन्द्र एवं राज्य सरकार रोजगार गारंटी कानून को पूरी तरह से समाप्त करना चाहती है। : हेमंत टाले Aaj ka rashifal: आज दिनांक 10अक्टूबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हंडिया : थाना परिसर में देवी प्रतिमा विसर्जन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित!  इंदौर: गरबा देखने जा रही बच्ची से छेड़छाड़, राहगीर युवक ने ललकारा तो आरोपी युवक भागा हंडिया: अपहृत नाबालिक बालिका महाराष्ट्र में मिली, आरोपी युवक पर दुष्कर्म पाक्सो सहित विभिन्न धाराओं ...

MP News: चाची को चाचा नही आए रास भतीजी को होटल में ले जाकर जबरन बनाए संबंध, चाची पूर्व में कई महिलाओ से बना चुकी संबंध

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां एक चाची को चाचा रास नहीं आए। और चाची ने अपनी नाबालिग भतीजी को बहला-फुसलाकर भगा ले गई। इतना ही नहीं कई दिनों तक होटल में रखकर उससे शारीरिक संबंध भी बनाए। उससे पहले उसने नाबालिग की मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया। चाची ने साड़ी उतार कर बाल कटवाकर पेंट शर्ट पहना कर पुरुष रूप धारण किया।

चाची ने समलैंगिक दूल्हा बनकर अपनी भतीजी से शादी रचाकर उसका यौन शोषण किया. पुलिस ने आरोपी चाची को गिरफ्तार किया है. वहीं, नाबालिग भतीजी को भी बरामद किया है। इधर पूरे क्षेत्र में चाची की इस का के चर्चे हो रहे है। यह मामला जिले के टांडा बरुड़ थाना का है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.।

एक साल पहले चाची की हुई थी शादी, उसके बाद जेठ की लड़की पर आ गया उसको प्यार आरोपी महिला खंडवा जिले के ओंकारेश्वर क्षेत्र की रहने वाली है। एक साल उसकी शादी उमरखली निवासी एक शख्स से हुई थी। शादी के बाद वह अपने जेठ की 16 साल की नाबालिग लड़की पर डोरे डालने लगी. आरोपी चाची ने अपनी भतीजी के साथ अवैध यौन संबंध भी बना डाले।

आरोपी चाची अपनी भतीजी को कपड़े दिलाने के नाम पर भगा ले गई. वह उसे पहले धामनोद और बाद में इंदौर के एक होटल ले गई. वहां चाची ने अपनी भतीजी से शादी कर ली।

- Install Android App -

27 फरवरी को टांडा बरुड़ थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के किडनैप और आरोपी महिला के गुमशुदा होने का मामला दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस को आरोपी महिला के धार जिले के पीथमपुर में होने की जानकारी मिली. पुलिस ने मौके से महिला को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया गया।

आरोपी महिला के खिलाफ धारा 377 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. महिला को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े –