भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का पैसा बहुत ही जल्द किसानों के खाते में सरकार द्वारा ट्रांसफर किया जाएगा। हाल ही में आ रही सूचना के अनुसार भारत सरकार पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त का पैसा सभी लाभार्थी 11 करोड़ से अधिक किसानों को जून महीने के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है। इसको लेकर सरकार द्वारा सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज इस आर्टिकल में आपको पीएम किसान योजना की अगली किस जुड़े सभी जरूरी जानकारियां प्रदान की जाएगी।
भारत सरकार द्वारा देश भर के किसानों के लिए चलाई जा रही पीएम किसान योजना में अब तक सरकार ने किसानों के खाते में 16 किस्तों का भुगतान कर दिया है। और अब इस योजना की 17वीं किस्त का भुगतान किसानों के खाते में किया जाएगा। भारत सरकार इस योजना में लाभार्थी किसानों को हर 4 महीने के अंतराल पर ₹2000 की आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर करती है। सालाना इस योजना के अंतर्गत किसान ₹6000 प्राप्त करता है। यह पैसा सरकार द्वारा किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है।
17वी किस्त में मिलेगा 2000 रुपए का लाभ –
जिन किसानों को पीएम किसान योजना की 17वी किस्त का इंतजार है, उन सभी किसानों को सरकार द्वारा योजना की इस किस्त के दौरान ₹2000 की आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर की जाएगी। जिन किसानों को इस योजना के अंतर्गत सहायता राशि बढ़ाने की उम्मीद है। उन सभी किसानों को बताना चाहते हैं, कि भारत सरकार ने फिलहाल इस योजना में राशि को बढ़ाने पर विचार नहीं किया है जिन किसानों को अब तक इस योजना में ₹2000 आर्थिक सहायता राशि प्राप्त हो रही थी, उन्हें आगे भी इस योजना के अंतर्गत ₹2000 ही प्राप्त होंगे।
इस दिन आएगा 17वी किस्त का पैसा –
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा हर 4 महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है। हाल ही में भारत सरकार ने फरवरी के महीने में इस योजना की 16वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया था इसके बाद 4 महीने के अंतराल यानी कि मई और जून के महीने में इस योजना का पैसा फिर से किसानों को ट्रांसफर किया जाएगा। आ रही खबरों के अनुसार 15 मई से लेकर 25 जून के बीच किसानों के खाते में भारत सरकार द्वारा योजना की 17वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।
सिर्फ इन किसानों को मिलेगा अगली किस्त का पैसा –
पीएम किसान योजना का पैसा प्राप्त करने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार सभी किसानों को अपने पीएम किसान योजना खाते की केवाईसी करवाना अनिवार्य है। जिन किसानों ने अब तक योजना में अपनी केवाईसी नहीं कराई है उन सभी किसानों को अगली किस्त का लाभ नहीं दिया जाएगा। अगर आपने अब तक इस योजना के अंतर्गत केवाईसी प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है, तो आप सरकार द्वारा ट्रांसफर की जाने वाली अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं।
______________
यह भी पढ़े –
- बड़ी खबर म.प्र. : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ जमानती वारंट, जाने क्या है मामला
- कितनी संपत्ति है राहुल गांधी की, जानिए पिछले 15 साल में कितनी बढ़ी
- सोने की कीमत: एक नजर चार्ट्स और ट्रेंड्स पर | Gold Rate To Day On 03 April 2024
- Big News: ताइवान में 25 साल का सबसे शक्तिशाली भूकंप, दहल गया ताइवान देखे विडियो
- MP News: शैक्षणिक सामग्री खरीदने हेतु बाध्य करने वाले स्कूलों पर हुई कार्रवाई