ब्रेकिंग
हरदा: कृषि विभाग के अधिकारी बोले किसान भाई डी.ए.पी. के विकल्प के रूप में कॉम्पलेक्स उर्वरक का उपयोग ... हरदा: विद्यार्थियों के आधार पंजीयन के लिये स्कूलों में लगेंगे शिविर Anup Prapti Free Coaching Yojana 2024: प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए सरकार देगी मुफ्त में कोचिंग की स... Ladki Bahin Yojana 5th Instalment: इस दिन आएगी लाड़की बहिन योजना की 5वी क़िस्त Mukhyamantri Udeeyman Khiladi Unnayan Yojana 2024: प्रति महीना मिलेगा ₹1500 का स्कॉलरशिप, जाने विस्त... Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2024: बेरोजगार युवाओं को सरकार देगी प्रति महीना ₹1000 का राशि, ऐसे करे... MP Vridha Pension Yojana 2024: सरकार बुजुर्ग नागरिकों को प्रति महीना दे रही है ₹500 तक का सहायता, ऐस... MP Berojgari Bhatta Yojana 2024: बेरोजगार युवाओं को सरकार दे रही है प्रति महीना ₹1500 का राशि, कैसे ... हरदा: भाजपा प्राथमिक सदस्यता अभियान के बाद अब सक्रिय सदस्यता अभियान हुआ प्रारंभ, भाजपा के दिग्गज वर... Himachal Pradesh inter Cast Marriage Scheme 2024: विवाहित जोड़ों को सरकार दे रही है 75000 का राशि, ऐ...

Harda News: नहरों से सिंचाई के लिये जल संसाधन विभाग व विद्युत कम्पनी के अधिकारी तैनात

हरदा : ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल की सिंचाई के लिये इन दिनों नहरों के माध्यम से जल प्रदाय किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान यह देखा गया है कि नहरों के आसपास के किसान विद्युत मोटर लगाकर नहरों से पानी लिफ्ट कर खेतों में सिंचाई कर रहे हैं, जिसके कारण विद्युत की ओवरलोडिंग हो रही है। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने विद्युत वितरण कम्पनी और जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के दल बनाकर निरीक्षण की व्यवस्था लागू की है। अब ये अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि जो किसान विद्युत मोटर के माध्यम से खेतों में सिंचाई कर रहे है, उन्होने बिजली का विधिवत कनेक्शन लिया है कि नहीं। इसके अलावा ऐलान अनुसार खेतों में सिंचाई हो रही है कि नहीं, निरीक्षण के दौरान यह भी चैक किया जाएगा।
जारी आदेश अनुसार हरदा उपनहर अनुविभाग टिमरनी की बारजा, सामरधा व धौलपुर उपनहर के लिये उपयंत्री जल संसाधन विभाग श्री मधुवन उरमालिया, अमीन श्री रामभुवन पटेल, चौकीदार श्री मदन, कनिष्ठ यंत्री श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत व लाइनमेन श्री सतीश चौधरी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार चारखेड़ा उपनहर के लिये उपयंत्री जल संसाधन श्री मधुवन उरमालिया, अमीन श्री रामभुवन पटेल, चौकीदार श्री मदन, कनिष्ठ यंत्री श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत व लाइनमेन श्री सोहन की ड्यूटी लगाई गई है। छिदगांव व बगवाड़ उपनहर के लिये उपयंत्री जल संसाधन श्री मधुवन उरमालिया, अमीन श्री ए.के. गुहा, चौकीदार श्री मदन, कनिष्ठ यंत्री श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत व लाइनमेन श्री सोहन की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा अन्य नहरों में विद्युत व सिंचाई संबंधी मॉनिटरिंग हेतु भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

______________

- Install Android App -

यह भी पढ़े –