ब्रेकिंग
हरदा, मप्र: अखिल भारतीय गुर्जर महासभा महिला प्रदेश अध्यक्ष बनी दीप्ति सिंह, समाज के पदाधिकारियों ने ... हंडिया:  दुष्कर्म करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, समाज में आक्रोश। हरदा: भगवानपुरा में ‘श्री अन्न महोत्सव’ आयोजित किया गया ! कलेक्टर श्री सिंह ने मोटे अनाज से बने पोष... खंडवा: 20 भेड़ बकरियां चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफतार! मसनगावं-हंडिया सड़क मार्ग स्वीकृत कराने पर क्षेत्रवासियों द्वारा किया गया हरदा विधायक डॉ. दोगने का आभ... हंडिया : सर्व पितृमोक्ष अमावस्या पर्व को लेकर ग्राम पंचायत में बैठक संपन्न!  खंडवा: नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की के जयकारों से गुंजा मनोकानेश्वर मंदिर मानसून जाते जाते फिर मारी पलटी! मप्र,के एक दर्जन से अधिक जिलों में तेज बारिश का अलर्ट हरदा: जय श्री देव भगवान देवनारायण जी के जयकारों से गूंज उठा हरदा शहर, भगवान श्री देवनारायण जी की भव्... सिवनी मालवा: थाने में तैनात प्रधान आरक्षक की अटैक से मौत, नर्मदा पुरम में हुआ अंतिम संस्कार

सफलता की कहानी : जन्मजात के कटे होंठ कटे तालु से पीड़ित बालक का सफलतापूर्वक आपरेशनं

खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयसिह कुशवाह के मार्गदर्शन में आर.बी.एस. के. टीम के प्रयास से सफल ऑपरेशन

के के यदुवंशी
सिवनीमालवा। आर.बी.एस. के. टीम द्वारा आंगनवाडी में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बालक का स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत टीम में डॉ. मनीष गौर व डॉ. दीपमाला मौर्य के द्वारा बालक धर्मवीर पिता अनिल बिसोपिया आयु 07 माह निवासी वार्ड नं-13 आंगनवाडी- नं 02 को आर.बी.एस. के. टीम द्वारा आंगनवाडी में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान उक्त बालक का जन्मजात कटे होंठ कटे तालु रोग से पीड़ित हैं इसकी जानकारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयसिंह कुशवाह एवं जिला समपर्ण केन्द्र नर्मदापुरम को सूचना दी गई।
आर.बी.एस. के टीम द्वारा बालक के घर जाकर बालक के पिता अनिल बिसोपिया से संपर्क किया गया तथा उक्त बीमारी के बारे में जानकारी दी गई, टीम द्वारा परिजनो को बताया गया कि उक्त बालक का उपचार कराना अति आवश्यक है।

, इस संबंध में परिजनो द्वारा कहा गया कि हमारी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं हैं कि हम किसी बड़े अस्पताल में जाकर इलाज करवा सकें, क्योकि माता-पिता मजदूरी का कार्य करते हैं, इतने पैसे हमारे पास नही है, जब टीम द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उक्त बालक का निःशुल्क इलाज किया जा सकता है।

- Install Android App -

टीम द्वारा समझाने पर परिजनो द्वारा इलाज कराने सहमति दे दी गई, टीम द्वारा बालक को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनीमालवा लाया गया खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ जयसिंह कुशवाह एवं टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर बालक को जिला सम्पर्ण केन्द्र नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया।

आर.बी. एस. के. टीम सिवनीमालवा द्वारा बालक एवं उनके परिजन को साथ में जिला समपर्ण केन्द्र नर्मदापुरम ले जाकर जिला आरबीएसके समन्वयक श्रीमति कविता साल्वे एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम द्वारा बालक का स्वास्थ्य परीक्षण कर जन्मजात कटे होंठ कटे तालु रोग की विकृति पाई गई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नर्मदापुरम को अवगत कराया गया, बालक की बीमारी की गंभीरता को देखते हुए उनके द्वारा तत्काल भोपाल में संपर्क कर बालक को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु भेजा गया जहा से बालक का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क आपरेशन कराने की सलाह दी गई।

परिजन द्वारा भोपाल से वापिस आकर आर.बी. एस. के. टीम से संपर्क किया गया, टीम द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नर्मदपुरम एवं आर.बी.एस. के. समन्वयक से संपर्क कर बालक के आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए गये जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नर्मदापुरम द्वारा बालक की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बालक को इलाज हेतु विसोनिया हॉस्पिटल भोपाल भेजा गया।

01 अप्रैल को सफलतापूर्वक निःशुल्क आपरेशन व उपचार किया गया। आर.बी.एस.के टीम सिवनीमालवा द्वारा द्वारा निरंतर बालक का फॉलोअप किया जा रहा हैं, पूर्णतः स्वस्थ्य हैं व परिजन द्वारा स्वास्थ्य विभाग टीम का धन्यवाद एवं हर्ष व्यक्त किया गया, व कहाँ गया कि हमारी इतनी हेशियत नही थी, कि हम इतने बड़े अस्पताल में जाकर इलाज करवा सकें ।