ब्रेकिंग
हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे... मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण...

MP News: ,कांटों की सैया पर लेटकर आस्था का प्रदर्शन ,शरीर की चमड़ी में सूंई से पिरोते धागे, जाने कब से चली आ रही परंपरा

लोक परंपरा : भगत बेर के नुकीले कांटों की सय्या पर लोटांगन करते है, शरीर में लोहे की बनी विशेष सुई की नोंक से चमड़ी में टोचन करके धागा पिरोते हैं |

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बैतूल : आदिवासी अंचल में विभिन्न प्रकार की लोक परंपरा प्रचलन में है। इनमें गांव में भगत लोग होते हैं, जो अपनी भक्ति के माध्यम से ग्राम की सुरक्षा सुख समृद्धि के लिए विभिन्न प्रकार कि टोने टोटके करते है। ऐसा ही बैतूल जिले की भैसदही तहसील के ग्राम मालेगांव में देखने को मिला।

बेर के नुकीले कांटों की सय्या पर लोटांगन –

मुख्य चौराहे पर हरे बेर के नुकीले कांटों की सय्या पर माता शक्ति से लोटांगन करता है। गांव का लोहार कुशल कारीगर मुख्य भगत के शरीर में लोहे की बनी विशेष सुई की नोंक से शरीर की चमड़ी में टोचन करके धागा पिरोते हैं। धागा पिरोने के बाद उस स्थान पर लोनी मही और अन्य एन्टीबायोटिक सामग्री मिलाकर बार-बार लगाते है ताकि किसी प्रकार का नुकसान न हो। महिलाए नीम की पत्ती को नाड़े में बांधकर पहनती है और देवी भगत अपने गांव की सुख समृद्धि और सुरक्षा के लिए हरे बेर के नुकीले कांटों की सैया पर लोक परंपरा के अनुसार श्रद्धा और आस्था पर माता शक्ति से लोटांगन करता है।

चैत्र मेले का आयोजन हुआ –

बताया जाता है कि भैंसदेही तहसील के मालेगांव के प्रसिद्ध माता मंदिर प्रांगण में चैत्र मेले का आयोजन सोमवार किया गया। मेले में मन्नत का भार उतारने के लिए भगत बने श्रद्धालुओं ने कांटों की सैया पर लेटकर आस्था का प्रदर्शन किया। कोरकू समाज के खुशराज भूरी भाकलू ढिकू दहीकर ने इस परंपरा को निभाया। आदिवासी अंचल में विभिन्न प्रकार की लोक परंपरा प्रचलन में है। इनमें गांव में भगत लोग होते हैं जो अपनी भक्ति के माध्यम से ग्राम की सुरक्षा सुख समृद्धि के लिए विभिन्न प्रकार कि टोने टोटके करते है। ऐसा ही बैतूल जिले की भैसदही तहसील के ग्राम मालेगांव में देखने को मिला। जहां पर महिलाए नीम की पत्ती को नाड़े में बांधकर पहनती है और देवी भगत अपने गांव की सुख समृद्धि और सुरक्षा के लिए मुख्य  पर हरे बेर के नुकीले कांटों की सैया पर लोक परंपरा के अनुसार श्रद्धा और आस्था पर माता शक्ति से लोटांगन करता है।

- Install Android App -

चैत्र मेले का आयोजन हुआ –

बताया जाता है कि भैंसदेही तहसील के मालेगांव के प्रसिद्ध माता मंदिर प्रांगण में चैत्र मेले का आयोजन सोमवार किया गया। मेले में मन्नत का भार उतारने के लिए भगत बने श्रद्धालुओं ने कांटों की सैया पर लेटकर आस्था का प्रदर्शन किया। कोरकू समाज के खुशराज भूरी भाकलू ढिकू दहीकर ने इस परंपरा को निभाया।

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –