मकड़ाई एक्सप्रेस 24 डिंडोरी। रविवार की शाम को तूफान बारिश व्यापारिक क्षेत्र गाड़ासरई में दर्जनों पेड़ मुख्य सड़क मार्ग पर गिर गए जिससे आवागमान बाधित हो गया। वहीं जबलपुर अमरकंटक मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से जाम कि स्थिति बन गई। इसी दौरान यातायात व्यवस्था बना रहे एएसआई संतोष सिंह बनाफर के सिर पर पेड़ की टहनी गिर गई । वे गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार की रात ही उनका इलाज के दौरान जबलपुर में निधन हो गया। बताया गया कि एएसआइ संतोष सिंह 2 वर्ष पहले ही गाड़ासरई थाने में पदस्थ थे।वे मूलतः पड़ोसी जिले अनूपपुर के चचाई के पास पाटन कला गांव निवासी थे।
ब्रेकिंग