न.पा. नेता प्रतिपक्ष के आह्वान पर कांग्रेस पार्षदों एवं कांग्रेस जनों द्वारा पेड़ी घाट पर अजनाल नदी पर श्रमदान किया गया!
हरदा :- नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने बताया की जीवनदायिनी कहीं जाने वाली अजनाल नदी के जीणोद्धार के लिए जिला प्रशासन हरदा द्वारा चलाए जा रहे अभियान में हरदा जिले के लाडले विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के निर्देश पर कांग्रेस पार्षदगण एवं कांग्रेसियों द्वारा पेडी घाट शंकर मंदिर के पास घाट की श्रमदान कर सफाई की नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने और हरदा को साफ स्वच्छ सुंदर बनाने का कांग्रेसियों ने संकल्प लिया
हरदा विधायक आरके दोगने ने नदी के आसपास के रहवासियों से अपील की है कि वे नदी को साफ रखने में सहयोग करें। साथ ही नागरिकों से भी नदी सफाई अभियान में आवश्यक सहयोग देने की बात कही है।
नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने नदी सफाई अभियान के साथ-साथ साफ हो चुके नदी के किनारों पर पौधे रोपित किए जाएंगे। जिससे हमारे घाटों का सुंदरीकरण भी हो सके |
वार्ड नंबर 15 पार्षद सुप्रिया पटेल ने नगर पालिका कर्मचारी के सहयोग के लिए कर्मचारियों का भी आभार माना।
नदी सफाई अभियान में वरिष्ठ नागरिक डॉ आनंद झवर , ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद व्यास, संजय अग्रवाल , महेश मालवीय ,पार्षद मुकेश पाराशर ,संजय दसौर, अक्षय उपरीत, सुप्रिया पटेल, बबीता सोनकर, शिवरती गीते ,धर्मेंद्र चौहान, संदीप गौर ,उमेश सेजकर सचिन,मयूर पटेल, अरुण झूरिया ,रमेश सोनकर ,कैलाश पटेल, सुनील गीते ,शकील भाई, जीशान खान, अन्य कांग्रेसीयो ने हिस्सा लिया।

