ब्रेकिंग
खुशियों की दास्तां: दूध डेयरी और उचित मूल्य की दुकान संचालित कर सुनीता बनी ‘‘लखपति दीदी’ उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ आज नरसिंहपुर में करेंगे "कृ‍षि उद्योग समागम" का शुभारंभ: राज्यपाल श्री पटेल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 26 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे भरलाय तालाब पर श्रमदान कर ग्रामीणों को किया जागरूक, हरदा के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल के मार्गदर्शन में... हरदा : रेत माफिया के द्वारा गोंदागांव में बनाए अस्थाई मार्ग को खनिज विभाग ने तोड़ा ! कागजों में गौशाला भूख की तलाश में दलदल में हरा चारा ढूंढते गाय माता: कहने को माता का दर्जा, फिर भी ह... हरदा: विनायक मेडिकेयर डे केयर फैमिली क्लिनिक डॉक्टरों की टीम ने छीपानेर में लगाया निःशुल्क स्वास्थ श... ताजमहल को बम से उड़ाने की ईमेल से मिली धमकी, पुलिस हुई चौकन्नी! पुलिस का खूफिया तन्त्र हुआ सक्रिय चप... Big breaking news: हरदा अजनाल नदी चकरी घाट पर एक शव तैरते मिला, पुलिस जांच में जुटी! देश के कई राज्यो में आंधी-बारिश का कहर: दिल्ली- मुंबई के निचले इलाकों में जलभराव

MP Big News : शादी के बाद भागी दूल्हन, युवक ने शादी कराने वालों से मांगे अपने रुपये तो मिली मौत, शादी गिरोह की करतूत युवक मारकर फेंका रेलवे लाइन पर

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 शिवपुरी : जिन युवाओ की उम्र बीतने के बाद भी शादी नही हो पाती हैं, ऐसे लोगो को शादी गिरोह शादी कराने के नाम पर लाखों की लूट कर लेते हैं। विवाह असफल होने पर अपने रुपये मांगने पर दर्दनाक मौत मिलती हैं। ऐसे ही एक मामला जिले में घटित हुआ है।

रेलवे लाईन पर मिला था शव –

पुलिस को 9 जून की रात को शहर में रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात शव मिला था जिसका पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया था। जब 14 जून को फोटो ने मृतक की शिनाख्त हुई तो नरैयाखेड़ी गांव के हल्के रावत का निकला। पुलिस ने शव निकलवाकर परिजनों को सौंपा | परिजनों के मुताबिकए उसने शादी कराने के लिए कुछ लोगों को डेढ़ लाख रुपये दिए थे। शादी के बाद दुल्हन भाग गई। हल्के अपने रुपये लेने के लिए उनके पास गया था | जिसके बाद से ही वो लापता था। परिजनों ने कहा कि हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है, 5 लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।

क्या है पूरा मामला – 

- Install Android App -

पुलिस ने बताया कि बैराड़ थाना के ग्राम नरैयाखेड़ी के हलके रावत की शादी एक साल पहले हुई थी। शादी के दो दिन बाद नयी नवेली दुल्हन घर से कोई बहाना बनाकर भाग गई। अब शादी के बदले में युवक द्वारा दिए रुपयों के लिए शादी कराने वालों से रुपयों की मांग कर रहा था। हल्के के स्वजनों का कहना है कि यह शादी राधेश्याम शर्मा, सतीश शर्मा, महेंद्र शर्मा और वृंदावन शर्मा ने डेढ़ लाख रुपये दलाली लेकर करवाई थी।

रुपये लेने निकला युवक घर नही लौटा –

इसी मामले में दोनो पक्षों का रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था। वहीं 7 जून को हलके रावत अपने घर से रुपये लेने के लिए शिवपुरी आया था। इसी दौरान बस स्टेंड पर कुछ लोगो द्वारा उससे मारपीट की गई थी। इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को भी दी थी। इसके बाद वह घर वापस नही लौटा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने राधेश्याम शर्मा, सतीश शर्मा, महेंद्र शर्मा और वृंदावन शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।